प्यार के रिश्ते में कहीं आप भी तो नहीं हो रहे ”ब्रेड क्रम्बिंग” का शिकार, जानें लक्षण…

0

रिश्तों की दुनिया जटिल और उलझी हुई होती है, इसमें उतार-चढ़ाव और रास्तों के मोड़ होते हैं, जो कई बार मंजिल तक पहुंचने में मुश्किलें पैदा कर देते हैं. कभी-कभी तो यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि सामने वाला आखिर चाहता क्या है? वह पास होते हुए भी दूर रहता है और जब आप दूर जाने की सोचते हैं तो वह आपको रोकने की भरसक कोशिश करता है. ऐसी ही उलझन को ‘ब्रेड क्रम्बिंग’ कहा जाता है. यह उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो रिश्तों में सही फैसले नहीं ले पा रहे हैं तो, आइए जानते है कि, क्या है ब्रेड क्रम्बिंग और इसके लक्षण ?

ब्रेड क्रम्बिंग क्या है?

ब्रेड क्रम्बिंग डेटिंग की दुनिया का एक नया और छलपूर्ण तरीका है, जिसमें एक व्यक्ति अपने साथी की भावनाओं से खेलता है. वह रिश्ते में केवल इतना ध्यान देता है कि सामने वाला उसे छोड़ न सके. वह रिश्ते के भविष्य के बारे में कोई स्पष्टता नहीं देता, न ही किसी वादे का भरोसा दिलाता है, लेकिन फिर भी आपको पूरी तरह से आजाद नहीं छोड़ता है. वह दूरी बनाकर भी आपको अपने नियंत्रण में रखने की कोशिश करता है, जबकि अपनी निजी जिंदगी में आपकी दखलअंदाजी पसंद नहीं करता है.

ब्रेड क्रम्बिंग के लक्षण

1.दूर न जाने देना

ब्रेड क्रम्बिंग का सबसे पहला संकेत यह होता है कि वह शख्स आपको नजरअंदाज करता है, जब तक आपको दूर जाने का विचार आता है.वह अचानक से अपना सारा प्यार आप पर लुटा देता है, ताकि आप उसे छोड़ न सकें. कुछ दिन स्थिति ठीक रहती है, लेकिन फिर वही पुराना ढर्रा शुरू हो जाता है.

2.समय पर जवाब न देना

ब्रेड क्रम्बिंग करने वाला व्यक्ति आपके फोन और मैसेज का समय पर जवाब नहीं देता. वह अपनी सुविधा अनुसार जवाब देता है, जिससे वह अपनी अहमियत दिखाने की कोशिश करता है. अगर आपका पार्टनर भी ऐसा करता है, तो यह संकेत है कि आपको सतर्क होने की जरूरत है.

3. मिलने का समय न देना
ब्रेड क्रम्बिंग में शामिल व्यक्ति तब मिलने के लिए बुलाएगा जब आप बिजी हों, या जब आपके पास मिलने का समय न हो. वह जानता होगा कि आप उस समय नहीं मिल सकते, और इस तरह से वह यह जताने की कोशिश करता है कि वह आपसे मिलना चाहता है, जबकि असल में वह आपको ध्यान से टालता है.

Also Read: न्यूली मैरिड कपल अपनाएं ये फार्मूला, मस्त हो जाएगी शादीशुदा जिंदगी…

सही कदम उठाना जरूरी है

अगर आपको इन लक्षणों से यह अहसास हो कि आप ब्रेड क्रम्बिंग रिश्ते में हैं, तो आपको इस बारे में गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है. ऐसे रिश्ते सामान्यत: लंबे समय तक टिकते नहीं और न ही इनमें खुश रह पाना संभव होता है. यह सिर्फ भ्रम होता है और ऐसी स्थिति में आपको अपनी भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने देना चाहिए. हमेशा ध्यान रखें कि आप बहुत खास हैं और किसी को भी अपनी भावनाओं से खेल खेलने का मौका नहीं देना चाहिए. ऐसे रिश्तों से दूरी बनाना ही बेहतर है, ताकि आप सच्चे प्यार और सच्ची खुशी को पा सकें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More