नोएडा की सोफा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन मजदूरों की मौत…

0

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में स्थित साइट-4 की एक सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. यह हादसा फैक्ट्री नंबर 4-जी में उस समय हुआ जब कर्मचारी सो रहे थे. आग लगते ही चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, चीख-पुकार मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे. हालांकि, कई लोगों ने अपनी जान बचाने की कोशिश और बच भी गए, लेकिन तीन कर्मचारी आग में फंसकर गए जिससे जलने की वजह से उनकी मौत हो गयी. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया

अग्नि हादसे में मरने वाले बिहार के दो मजदूर, लाखों का नुकसान

मृतकों की पहचान 23 वर्षीय गुलफाम (मथुरा निवासी), 29 वर्षीय मजहर आलम (कटिहार, बिहार निवासी) और 24 वर्षीय दिलशाद (अररिया, बिहार निवासी) के रूप में हुई है. फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया कि आग कैसे लगी और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. घटना के बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही दमकलर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया, दमकलकर्मियों ने काफी समय तक संघर्ष किया, लेकिन तब तक फैक्ट्री को भारी नुकसान हो चुका था और तीन लोगों की जान चली गई थी.

Also Read: संभल हिंसा प्रभावित इलाकों में आज से खुले स्कूल और कॉलेज…

डीसीपी ने दी या जानकारी

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि, ”बीटा-2 थाना क्षेत्र के तहत आने वाले साइट-4 की फैक्ट्री नंबर 4-जी में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान फैक्ट्री में 3 व्यक्तियों के शव मिले. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.”

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है. घटना ने औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर यह सवाल उठ रहे हैं कि, फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं ? इस हादसे ने श्रमिकों की सुरक्षा के संदर्भ में भी चिंता पैदा की है. पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा चुका है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More