संभल जाएंगे राहुल गांधी, अखिलेश यादव ने भी कर दिया ऐलान…
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर अब राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जल्द ही संभल जाने की संभावना है. राहुल के संभल आने के संकेत सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने दिए हैं. वहीं अखिलेश यादव ने भी संभल जाने का ऐलान कर दिया है.
सांसद ने लगाए गंभीर आरोप…
सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने संभल हिंसा को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि लोकसभा नेता प्रतिपक्ष एक दो दिन में घटना स्थल पर जा सकते हैं और हिंसा में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सकते हैं. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल गांधी आज ही संभल का दौरा कर सकते हैं.
भाजपा संविधान के उत्सव का ढोंग मना रही…
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग संभल जाना चाहते हैं लेकिन प्रशासन नहीं जाने दे रहा है. हम लोग संभल जाकर वहां का हाल जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब मैं भी संभल जाऊंगा. इतना ही नहीं अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा संविधान के उत्सव का ढोंग मना रही है. गौरतलब है कि वहां पर पहले समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जाने वाला था लेकिन आखिरी समय में योजना रद्द हो गई.
ALSO READ : Constitution Day 2024: संविधान एक जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज- राष्ट्रपति मुर्मू
आज हालात में सुधार, स्कूल-दुकानें खुलीं…
संभल हिंसा मामले में पुलिस की ओर से अब तक कुल 7 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 6 नामजद किए गए हैं जबकि 2750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 5 केस कोतवाली थाने में और 2 नखास थाने में दर्ज कराए गए हैं.
ALSO READ : शिंदे का महाराष्ट्र् के सीएम पद से इस्तीफ़ा, देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे
इस बीच संभल की जामा मस्जिद परिसर में 2 दिन पहले रविवार को सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद आज मंगलवार को हालात में थोड़ा सुधार दिखा. स्कूल भी खुले. रविवार की हिंसा के बाद सोमवार को संभल में बाजार बंद था लेकिन कई इलाकों में दुकानें खुली देखी गईं. आज सुबह भी स्थिति सामान्य नजर आ रही है. आज स्कूल भी खुले हैं और रोजमर्रा की जरूरतों की दुकान खुली नजर आ रही हैं, हालांकि जिले में इंटरनेट सेवा आज भी बंद है. इसकी वजह से लोगों की खासी दिक्कत हो रही है.