शिंदे का महाराष्ट्र् के सीएम पद से इस्तीफ़ा, देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे…
Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है. शिंदे ने आज राज्यपाल से मिल कर अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. NDA के साहयोगी दलों ने अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है जबकि भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है और उसमें नेता चुना जाना है.
कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने शिंदे …
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज सुबह महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार मौजूद रहे. वहीँ, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शिंदे को बतौर कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद सँभालने की जिम्मेदारी सँभालने का निर्देश दिया. बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज से समाप्त हो रहा है. वहीँ, नए मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे चल रहा है. हालाँकि शिवसेना के नेता शिंदे को सीएम बनाने का दवाब बनाया जा रहा है.
देवेंद्र फडणवीस हो सकते है नए मुख्यमंत्री?…
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, RSS और BJP महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. वहीँ, NDA सरकार बिहार की तर्ज पर महाराष्ट्र में दो डिप्टी सीएम बना सकती है जिमसे शिंदे और अजीत पवार को कमान मिल सकती है. कहा जा रहा है कि- भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने देवेंद्र फडणवीस के नाम को मंजूरी दे दी है.
ALSO READ : Constitution Day 2024: संविधान एक जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज- राष्ट्रपति मुर्मू
शिंदे को मिला कैबिनेट मंत्री बनाने का ऑफर…
इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि इसके अलावा महाराष्ट्र में एक और चर्चा हो रही है जिसमें शिंदे को केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनाने के ऑफर दिया गया है. वहीं, उनके बेटे को महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर दिया गया है. जबकि देवेंद्र को मुख्यमंत्री और अजीत को उपमुख्यमंत्री बनाने के ऑफर हैं.