चंडीगढ़: रैपर बादशाह के नाइट क्लब पर बम धमाका, जांच में जुटी पुलिस
पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से मंगलवार की सुबह रैपर बादशाह के क्लब पर धमाके की बड़ी खबर सामने आयी है, जिसमें क्लब पर बम से हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक यह क्लब सिंगर और रैपर बादशाह का है. बताया जा रहा है कि, दो संदिग्ध बाइक सवार आए और उन्होने प्राइवेट क्लब पर कम तीव्रता वाले बम से हमला किया. यह हमला करीब तीन से चार बजे के करीब किया गया है, हालांकि, राहत की बात यह है कि, इस हमले में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है, लेकिन इस हमले से क्लब को आर्थिक क्षति पहुंची है, जिसमें खिड़की, दरवाजे और शीशे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं हमले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.
मंगलवार तड़के करीब 4 बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर डेयोरा क्लब के पास पहुंचे, उन्होंने दो देसी बम फेंके और फरार हो गए.इन बम धमाकों से क्लब के शीशे टूट गए और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना के बाद पुलिस और सीएफएसएल (सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. वही सूत्रों के अनुसार, बम पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश से बनाए गए थे और घटनास्थल से कुछ बारीक रस्सियां भी बरामद हुई हैं, जिनसे पता चलता है कि यह धमाके जानबूझकर दहशत फैलाने के लिए किए गए थे.
वसूली का एंगल?
पुलिस सूत्रों का कहना है कि, इस धमाके के पीछे एक्सटॉर्शन (वसूली) का मामला हो सकता है. यह संभावना जताई जा रही है कि, नाइट क्लब के मालिकों को डराने-धमकाने के लिए ही यह बम विस्फोट किया गया. क्लब के कर्मचारी पूर्ण चंद ने बताया कि धमाके करीब चार बजे हुए थे और क्लब के गेट के शीशे भी टूट गए थे. पुलिस को शक है कि यह हमला किसी गैंगस्टर द्वारा क्लब संचालकों से वसूली के लिए किया गया हो.
#चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित दो क्लबों के बाहर धमाके, दो बाइक सवार युवकों की ओर से विस्फोटक पदार्थ फेका गया, घटना स्थल पर पहुँची पुलिस, जाँच जारी@rishuraj_chd #Chandigarh pic.twitter.com/OAEbk5bH6o
— Sahil Rukhaya (@Sahilrukhaya7) November 26, 2024
चंडीगढ़ में हाल ही में कई क्लबों और व्यापारियों से वसूली करने के मामले सामने आए हैं और कुछ क्लब संचालकों ने धमकियां भी प्राप्त की थीं. इससे पहले, कुछ दिन पहले एक युवक को फिरौती न देने पर उसकी जान को खतरा भी हो चुका था, जब उसने बाउंसर भेजने की एजेंसी के मालिक पर जानलेवा हमला किया था. इस पर पुलिस अब इस धमाके के मामले में भी वसूली के एंगल की जांच कर रही है.
धमाके के बाद पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी, बम निरोधक दस्ते और सीएफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और सबूतों को इकट्ठा किया. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह देसी बम होने की पुष्टि हो चुकी है और अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों का अध्ययन करना बाकी है.
पुलिस का कहना है कि, यह धमाका नाइट क्लब को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया गया था, क्योंकि जब यह धमाके हुए, उस वक्त क्लब बंद था. इसके अलावा, चंडीगढ़ के क्लब संचालकों से वसूली का मामला भी पुलिस के ध्यान में आया है. पुलिस अब जांच में जुटी हुई है और हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
Also Read: संभल हिंसा प्रभावित इलाकों में आज से खुले स्कूल और कॉलेज…
पिछले महीने हुआ था एक और अटैक
क्लब पर बम से हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले बीते सितंबर महीने में भी चंडीगढ़ से एक ऐसे ही हमले की सूचना सामने आयी थी. यह हमला 11 सितंबर को चंड़ीगढ़ के सेक्टर-10 में एक कोठी पर दो युवकों ने हैंड ग्रेनेड से किया था. इस हमले में कोठी के शीशे टूट गए थे. यह हमला एक पुलिस अफसर के घर को निशाना बनाकर किया गया था, हालांकि बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह एक गलत पहचान का मामला था. पुलिस ने उस मामले में दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया था, और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है.
चंडीगढ़ पुलिस की चुनौती
इन घटनाओं के बाद चंडीगढ़ पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं, चंडीगढ़ में लगातार हो रहे ऐसे हमले पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. यह माना जा रहा है कि गैंगस्टरों और अपराधियों के बीच बढ़ती हुई वसूली और धमकी की घटनाओं से पुलिस को जूझना पड़ रहा है. पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से ले रही है और अपराधियों की पहचान करने और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.