Constitution Day 2024: संविधान एक जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज- राष्ट्रपति मुर्मू
Sambhal: Samvidhan Diwas: संविधान दिवस के मौके पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान भवन में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने कहा कि संविधान एक जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज है. उन्होंने कहा कि, महिलाओं के आरक्षण के कानून उनके सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत है.
26 नवंबर को मनाया जाता है संविधान दिवस…
बता दें कि, देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. क्यूंकि साल 1949 में इसी दिन भारत की संविधान सभा ने इस संविधान को अपनाया था. संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू हुआ था. आज यानि 26 नवंबर 2024 को संविधान के लागू हुए पूरे 75 साल हो गए हैं. इस मौके पर मोदी सर्कार के द्वारा” हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान ” अभियान चलाया जा रहा है.
9 दिसंबर 1949 को हुई थी पहली बैठक
बता दें कि, संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1949 को हुई थी. यह बैठक पुराने संसद भवन के सेंट्रल हाल में हुई थी. इस बैठक में संविधान सभा के सभी सदस्य शामिल हुए थे और संविधान को लागू करने के लिए सहमति बनाई थी.
ALSO READ : बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय दास गिरफ्तार, हिन्दू धर्म के लोगों ने मचाया बवाल…
उपराष्ट्रपति ने संविधान को देश की आत्मा बताया
संविधान दिवस के मौके पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बताया कि सभी देशवासियों को संविधान समान अधिकार देता है. समान अवसर देता है. संविधान दिवस पर उन्होंने कहा कि संविधान सभी को मौलिक अधिकार देता है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने संविधान को देश की आत्मा बताया था.
ALSO READ : वाराणसी: ALS के संभावित इलाज के लिए सेल-आधारित चिकित्सा उपकरण बनाएंगे
कार्यक्रम में मौजूद रही कई हस्तियां…
बता दें कि आज संविधान दिवस के मौके पर संविधान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, किरण रिजिजू के साथ लोकसभ नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं.