WTC Point Table: भारत टॉप पर, पर्थ टेस्ट जीतकर हासिल किया स्थान…
WTC: भारतीय टीम एक बार फिर WTC पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुँच गई है. भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में 295 रनों से हारने के बाद यह स्थान हासिल किया. बता दें कि न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली हार के बाद भारत की WTC फाइनल की उम्मीद टूटने लगी थी. लेकिन भारत असंभव को भी संभव करना जनता है यही कारण है लेकिन, किसी को यह नहीं भरोसा था कि बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकती है.
पर्थ टेस्ट से पहले दुसरे पायदान पर था भारत…
बता दें कि, पर्थ टेस्ट से पहले WTC पॉइंट टेबल में 58.33 अंक (विनिंग परसेंट) थे. वह न्यूजीलैंड से 0-3 से हारने के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक चुका था. ऑस्ट्रेलिया (62.50 विनिंग परसेंट) पहले नंबर पर आ गया था. लेकिन पॉइंट टेबल की सूरत फिर बदल गई है. भारत ने पर्थ टेस्ट जीतकर WTC पॉइंट टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है.
ALSO READ : जानें किन वजहों से गलत मार्ग पर ले जाता है गूगल मैप ?
श्रीलंका, न्यूजीलैंड और द. अफ्रीका से खतरा
भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से भी खतरा है. वजह- ऑस्ट्रेलिया की तरह इन तीनों ही टीमों को एक या दो घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस कारण उनके सीरीज जीतने की संभावना बनी रहेगी. अगर न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका या श्रीलंका अपनी सीरीज में क्लीन स्वीप करें तो वे भारत और ऑस्ट्रेलिया को पहले और दूसरे नंबर से बेदखल कर सकते हैं.
ALSO READ: दिल्ली: अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, लागू रहेगा GRAP-4
भारत को सीरीज जीतना आसान रास्ता…
भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का आसान रास्ता तो यही है कि वह ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराए. इससे वह ऑस्ट्रेलिया से बेहतर स्थिति में बना रहेगा. जीत का यह अंतर 3-0, 3-1 या 4-1 रहे तो बहुत अच्छा. अगर जीत का अंतर 2-1 या 3-2 रहे या सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही तो भारत तीसरे नंबर पर खिसक सकता है. 2-2 से ड्रॉ होने पर भारत के डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 55.26 अंक रहेंगे.