पॉलिटिकल सपोर्ट के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई ”द साबरमती रिपोर्ट”
गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की रिलीज से पहले हो या बाद जमकर चर्चा की जा रही है, हालांकि, रिलीज के बाद चर्चा के पक्ष में बदलाव जरूर हुआ है क्योंकि, रिलीज से पहले जहां इस फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा था, लोग इसे प्रोपोगेंडा फिल्म का नाम दे रहे थे तो, वहीं रिलीज के बाद इस फिल्म को सकारात्मक सपोर्ट मिलना शुरू हो गया. जिसके लिए पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई राज्यों के सीएम ने इस फिल्म की न सिर्फ तारीफ की बल्कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखने की अपील के साथ टैक्स फ्री भी कर दिया है.
ऐसे में फिल्म की लोकप्रियता और कमाई बढ जाने की संभावना थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यह फिल्म पॉलिटिकल सपोर्ट के बाद भी रिलीज के दस दिन बाद ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फूस्स हो गयी और इसके साथ ही इस फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा मंडराने लगा है. आइए जानते हैं कि इस फिल्म के कलेक्शन …
10 दिनों में बस इतना किया कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट एक बेहतर थीम के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कलेक्शन करने में नाकाम रही है, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, साबरमती रिपोर्ट ने रिलीज से 10वें दिन मात्र 3.1 करोड़ का ही कलेक्शन किया है और यह अब तक का उसका सबसे ज्यादा का कलेक्शन रहा है. वहीं बात करें अगर फिल्म के पूरे कलेक्शन की तो, इस फिल्म ने टोटल कलेक्शन मात्र 18.6 करोड़ का ही किया है. हालांकि, रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और आठवें दिन फिल्म ने 1.4 करोड़, नौवें दिन 2.6 करोड़ और 10वें दिन 3.1 करोड़ का कलेक्शन किया है. वही अभी फिल्म 20 करोड़ की कमाई के लिए स्ट्रगल करने में लगी हुई है.
Also Read: ”आपको सही खबर दिखाने का चैलेंज” दिलजीत दोसांझ ने सुधीर चौधरी को दी चुनौती…
क्या है फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का बजट ?
अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में अभिनय को लेकर विक्रांत मैसी काफी तारीफ बटोर रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी फिल्म कमाई के मामले में गिर गयी है. सामान्यतः एक तरफ सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों में लोग रूचि लेते नजर आते हैं, लेकिन साबरमती रिपोर्ट के साथ ऐसा नहीं हुआ है. यह फिल्म 50 करोड़ के आस-पास के बजट में बनी लेकिन इस पर फ्लॉप होने का खतरा मंडरा रहा है.
इन राज्यों में हुई टैक्स फ्री
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मिली तारीफ के बाद बीजेपी शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. जिसमें सबसे पहले मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था, इसके बाद हरियाणा, फिर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में इस फिल्मि को टैक्स फ्री कर दिया गया है. हालांकि, फिर भी फिल्म कलेक्शन के मामले में इसका फायदा नहीं उठा पाई है.