संभल: पथराव और गोलीबारी में 3 युवकों की मौत, CO समेत कई पुलिसकर्मी घायल
Sambhal: संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान आज हिंसा हुई जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर पथराव हुआ. सर्वे करने के लिए पहुंची टीम के मस्जिद में घुसने के बाद जमा भीड़ हिंसक हो गई. मुरादाबाद कमिश्नर आञ्जनेय सिंह ने बताया कि बवाल के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है. मारे गए तीनों युवक मुस्लिम समुदाय से थे.
CO समेत एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल…
बता दें कि, संभल में हुई हिंसा में CO समेत 12 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. आमने- सामने तीन ग्रुप आमने-सामने आ गए थे, तभी गोली चली. गोली किस ग्रुप ने चलाई यह नहीं पता चला है. लेकिन गोली पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में गोली, डिप्टी कलेक्टर का पैर फैक्चर हो गया, सीओ के छर्रे लगे और कांस्टेबल के सिर में गंभीर चोट आई है. CO संभल सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसी गोली बारी के बीच में ही तीन युवकों की मौत हुई है.
ALSO READ : पर्थ में कोहली का शतक, भारत को मिली विशाल बढ़त…
पुलिस ने कई को हिरासत में लिया…
बता दें कि, इस मामले में पुलिस ने अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया है. कहा जा रहा है कि महिलाएं छत से पत्थर फेंक रही थीं. उन्होंने कहा कि बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा कि बवाल क्यों हुआ, इसको लेकर भी जांच की जा रही है. बवाल करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.
ALSO READ : BJP ने जान बूझकर कराई संभल हिंसा- अखिलेश यादव
जानें क्या है मामला…
दरअसल, हिंदू पक्ष की ओर से जामा मस्जिद को अदालत में हरिहर मंदिर का दावा किए जाने के बाद कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे. मस्जिद में 19 नवंबर की रात को सर्वे हुआ था और रविवार को फिर सर्वे करने के लिए टीम मस्जिद पहुंची थी. इस सर्वे के लिए मस्जिद कमेटी ने भी अपनी सहमति दी है और दोनों पक्ष की मौजूदगी में मस्जिद का सर्वे किया जा रहा है.