BJP ने जान बूझकर कराई संभल हिंसा- अखिलेश यादव
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज संभल में हुई हिंसा पर सवाल उठाया और प्रशासन के साथ भाजपा सरकार पर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि, सरकार और प्रशासन द्वारा राज्य के उपचुनाव में अनियमितताओं पर से ध्यान हटाने के लिए संभल की साजिश रची गई है.
अदालत के आदेश के बाद शुरू हुआ सर्वे…
बता दें कि, संभल में हिंसा के बाद अधिकारियों ने बताया कि संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार को सर्वेक्षण का कार्य दूसरी बार शुरू हुआ, लेकिन इस बीच अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग किया. इतना ही नहीं अधिकारीयों के मुताबिक, अभी तक दस लोगों को हिरासत में लिया गया है और हिंसा की जांच शुरू कर दी गई है.
जिले में कई दिनों से जारी है तनाव…
बता दें कि संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद पर एक स्थानीय अदालत के आदेश पर बीते मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था जिसके बाद से जनपदमें तनाव का माहौल है. दरअसल, स्थानीय अदालत में हिन्दू समुदाय के द्वारा एक याचिका दायर करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है, वहां पहले हरिहर मंदिर था.
पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने उपचुनाव परिणाम नतीजों पर गंभीर आरोप लगाए है. इस बार उपचुनाव में 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली है जबकि बाकि 7 सीटों पर रालोद, अपना दल, निषाद पार्टी और SBSP के सहयोग से भाजपा ने अपने खाते में की है.
ALSO READ : पर्थ में कोहली का शतक, भारत को मिली विशाल बढ़त…
जानबूझकर टीम भेजी गई’
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि संभल में एक गंभीर घटना हुई. चुनाव के बारे में चर्चा को रोकने के लिए सुबह जानबूझकर एक सर्वेक्षण टीम भेजी गई थी. इसका उद्देश्य अराजकता पैदा करना था, ताकि चुनावी मुद्दों पर कोई चर्चा न हो सके.