पर्थ में कोहली का शतक, भारत को मिली विशाल बढ़त…

0

IND vs AUS Test: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोल ही पड़ा. टीम के लिए करीब डेढ़ साल से खामोश रहे विराट ने 143 गेंदों में शतक लगाया. इसे पहले कोहली कई परियों से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. कोहली को इस शतक के बाद बढ़ी राहत मिली होगी.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया मैच में 534 रनों का लक्ष्य

गौरतलब है कि, पहली पारी में महज 150 में आलआउट होने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. जायसवाल और कोहली के शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को विशाल 534 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम ने दूसरी पारी को 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित किया जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही. दिन समाप्ति की घोषणा तक उन्होंने 12 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए.

ALSO READ : BSP अब नहीं लड़ेगी उपचुनाव, चुनाव नतीजों पर बोली मायावती

बुमराह की घातक गेंदबाजी…

बता दें कि पर्थ में बुमराह का कहर देखने को मिल रहा है. पहली पारी में आक्रामक गेंदबाजी की बदौलत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी थी. इसके चलते उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किये थे वहीं, अब दूसरी पारी में बुमराह कहर बने और जल्दी- जल्दी ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.

ALSO READ : मतदान से पाप-पुण्य के विचार को महाराष्ट्र की जनता ने समझा- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती

कोहली ने ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 30 शतक पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है. ब्रैडमैन ने अपने करियर में 29 शतक लगाए थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More