BSP अब नहीं लड़ेगी उपचुनाव, चुनाव नतीजों पर बोली मायावती
यूपी: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव और महाराष्ट्र – झारखण्ड विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद मायावती ने बड़ा एलान किया है. मायावती ने कहा कि अबसे BSP आज से कभी उपचुनाव नहीं लड़ेगी. इतना ही मायावती ने evm पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि- इसके जरिये फर्जी मतदान हो रहा है इसी के साथ बसपा को कमजोर करने की कोशिश हो रही है.
उपचुनाव में नहीं रहा संतोषजनक प्रदर्शन…
बता दें कि, इस बार के उपचुनाव में बसपा का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है. इस बार के उपचुनाव में बसपा ने 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे. लेकिन किसी भी उम्मीदवार को चुनाव में जीत नहीं हासिल हुई. साथ में महाराष्ट्र और झारखण्ड के प्रदर्शन से भी मायावती खुश नहीं दिकहीं जिसके चलते उन्होंने ऐसा फैसला लिया.
संभल घटना पर प्रशासन जिम्मेवार- मायावती
इतना ही नहीं, मायावती ने संभल हिंसा पर प्रशासन को जिम्मेदार बताया. मायावती ने संभल के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.इतना ही नहीं हिंसा के बाद मुरादाबाद मंडल में तनाव बना हुआ है. बता दें कि, मायावती ने चुनाव आयोग से फर्जी मतदान रोकने के लिए अहम् कदम उठाने के लिए कहा.
ALSO READ : Sambhal Jama Masjid: मस्जिद में सर्वे की दौरान बवाल, पथराव में DSP घायल…
फर्जी मतदान लोकतंत्र के लिए खतरा…
मायावती ने चुनाव आयोग को नसीहत देते हुए कहा कि, फर्जी मतदान लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जब तक इसे रोकने और इससे सम्बन्ध में कोई बड़ा फैसला नहीं ले लेती है तब तक BSP कोई भी चुनाव नहीं लड़ेगी.
कई उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त…
बता दें कि प्रदेश के कई सीटों पर हुए उपचुनाव में BSP के कई उम्मीदवारों की जमानत भी नहीं बच पाई है. वहीँ, कटेहरी और मंझवा विधानसभा में बसपा के उम्मीदवार क्रमश तीसरे न. पर रहे है. साथ ही इस बार के उपचुनाव में मायावती ने चुनाव प्रचार नहीं किया है जबकि पार्टी का कोई बड़ा नेता भी उनके समर्थन में नहीं आया.