दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं, इन इलाकों में एक्यूआई 400 के पार…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह धुंध की घनी परत छाई रही, जिससे वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच चुका है. बवाना, अलीपुर, सोनिया विहार, आनंद विहार और वजीरपुर जैसे क्षेत्रों में सुबह 6 बजे AQI 400 के आंकड़े को पार कर 410 और 412 तक पहुंच गया है.अन्य क्षेत्रों में भी AQI 350 के ऊपर बना हुआ है, जिससे स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है.
24 नवंबर को दिल्ली का औसत AQI 366 दर्ज किया गया, जो पिछले 48 घंटों से लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. अलीपुर में AQI 410, आनंद विहार में 412, नेहरू नगर में 408 और विवेक विहार में 404 अंक दर्ज किए गए हैं. वहीं अशोक विहार में AQI 392, आया नगर में 313, और चांदनी चौक में 353 अंक देखने को मिले। इसके अलावा, नोएडा में 314, गाजियाबाद में 316, ग्रेटर नोएडा में 306 और गुरुग्राम में 249 AQI था. हवा की गति में कमी, तापमान में गिरावट और उच्च आर्द्रता के कारण चारों ओर स्मॉग की चादर फैल गई है, जिससे प्रदूषण के प्रभाव में वृद्धि हुई है. इस स्थिति के कारण लोग सांस संबंधी बीमारियों का सामना कर रहे हैं और विशेष रूप से फेफड़े और हृदय रोग से ग्रसित लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं.
दिल्ली का औसत AQI
रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 370 दर्ज किया गया, पिछले 48 घंटों से AQI लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. अभी भी हवा की गति धीमी है, तापमान में गिरावट है और आर्द्रता अधिक है, जिससे स्मॉग की परत बनी हुई है. लंबे समय तक इस तरह की वायु गुणवत्ता के संपर्क में रहने से सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. खासतौर पर, फेफड़े और हृदय रोगों से प्रभावित लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं.
दिल्ली में आज का मौसम
प्रदूषण के प्रभाव से राजधानी के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, सर्दियों के आगमन के साथ तापमान में गिरावट और बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को स्मॉग का प्रभाव पूरे दिन बना रहेगा और शाम होते-होते कोहरा और स्मॉग और भी गहरा हो सकता है. अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहने की संभावना है. सोमवार से तापमान में थोड़ी गिरावट का अनुमान है और 25 से 29 नवंबर तक अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रह सकता है.
Also Read: यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे रोकने को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव…
एयर क्वालिटी को कैसे मापा जाता है?
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक मानक माप है, जो हवा में प्रदूषण की स्थिति को दर्शाता है. यदि AQI 0 से 50 के बीच होता है, तो उसे ‘अच्छा’ माना जाता है. 51 से 100 के बीच AQI होने पर इसे ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर इसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है. उच्च AQI वायु प्रदूषण के कारण होने वाली विभिन्न बीमारियों का संकेत है, जैसे सांस संबंधी समस्याएं, फेफड़ों और हृदय की बीमारियां आदि.
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है और इसके कारण राजधानी में स्वास्थ्य संकट पैदा हो रहा है. नागरिकों को इस प्रदूषण के प्रभाव से बचने के लिए बाहर निकलने से बचना चाहिए और मास्क पहनने जैसे उपायों को अपनाना चाहिए. साथ ही, अधिकारियों ने भी लोगों से अपील की है कि वे प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए अपने स्तर पर कदम उठाएं और अफवाहों से बचें.