यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे रोकने को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को एक बड़ी हिंसक घटना घटित हो गयी है. पुलिस की टीम पर उपद्रवियों ने पथराव किया, जिसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ने का प्रयास किया है. इस दौरान डीएम, एसपी और पांच थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई . इस घटनाक्रम के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने पथराव में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
सर्वे रोकने के लेकर मचा बवाल
यह विवाद शाही जामा मस्जिद के ऐतिहासिक महत्व को लेकर शुरू हुआ है, जहां हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि, यह मस्जिद वास्तव में हरिहर मंदिर था. इसी के चलते कोर्ट के आदेश पर आज सुबह 7:30 बजे से मस्जिद का सर्वे शुरू हुआ था. सर्वे टीम में एडवोकेट कमिश्नर भी शामिल थे. जैसे ही सर्वे कार्य शुरू हुआ, मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
घटना का वीडियो वायरल
पथराव की घटना के बाद पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है.पुलिस अधिकारियों ने कहा कि, अफवाहों पर ध्यान न दें और उपद्रवियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पथराव की घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें उपद्रवी पुलिस को निशाना बनाते हुए पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद इलाके में बाजार बंद हो गए . डीजीपी उत्तर प्रदेश ने कहा है कि, ”संभल में अब स्थिति नियंत्रण में है. कोर्ट के आदेश पर हो रहा है सर्वे अराजक तत्व कार्य में बाधा ना डालें अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई !”
क्या है पूरा विवाद ?
संभल की शाही जामा मस्जिद पर यह विवाद तब शुरू हुआ जब हिंदू पक्ष ने अदालत में इस मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने का दावा किया. अदालत ने इस पर सुनवाई करते हुए मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए थे. 19 नवंबर को रात में पहले चरण का सर्वे हुआ था और अब 24 नवंबर को पुनः सर्वे टीम मस्जिद पहुंची थी. मस्जिद कमेटी ने सर्वे की प्रक्रिया के लिए अपनी सहमति दी है और दोनों पक्षों की मौजूदगी में ही यह कार्य किया जा रहा है. इस विवादित मसले को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी बनी हुई है और प्रशासन पूरी तरह से स्थिति पर नजर बनाए हुए है. पुलिस ने भीड़ को शांत करने के प्रयास किए, लेकिन घटना ने पूरे इलाके में तनाव को बढ़ा दिया है. ऐसे में हालात को देखते हुए अन्य जिलों की फोर्स संभल के लिए रवाना हो गयी है.