यूपी उपचुनाव की मतगणना जारी, फिर चली बीजेपी की लहर, जानें किस सीट पर क्या है हाल ?
यूपी उपचुनाव के परिणामों को लेकर प्रदेश की 9 सीटों पर आज मतगणना जारी है, वहीं सुबह 10 बजे तक के रूझानों को देखें तो, प्रदेश की करहल और सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) आगे चल रही है. वहीं, बाकी सात सीटों यानी मंझवा, कटेहरी, मीरापुर, फूलपुर, खैर, कुंदरकी और गाजियाबाद पर बीजेपी और उसके गठबंधन के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं.
सीसामऊ सीट पर सपा को बड़ी बढ़त, 14847 वोटों से आगे
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट की मतगणना का छठा राउंड पूरा हो चुका है, इस राउंड में समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी नसीम सोलंकी 27,442 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 12,595 वोट मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार बीरेंद्र शुक्ला को 536 वोट मिले हैं. अब तक कुल 40,759 वोटों की गिनती हो चुकी है, जिसमें सपा 14,847 वोटों की बढ़त बनाए हुए है.
खैर सीट पर भाजपा की बढ़त, तीसरे राउंड में सपा पीछे
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में तीसरे राउंड की गिनती के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 9,990 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार चारु केन को 5,862 वोट मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की डॉ. पहल सिंह को 2,209 वोट मिले हैं. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नितिन कुमार चौटेल को 1,080 वोट प्राप्त हुए हैं.
करहल में तेज प्रताप यादव की बढ़त, भाजपा पीछे
मैनपुरी की करहल सीट पर तीसरे राउंड की मतगणना में सपा के तेज प्रताप यादव ने भाजपा के अनुजेश यादव से 6,700 वोटों से बढ़त बना ली है. तेज प्रताप यादव को 8,683 वोट मिले हैं, जबकि अनुजेश यादव को 12,138 वोट प्राप्त हुए हैं, इसके अलावा बसपा के अवनीश को 1,022 वोट मिले हैं.
सीसामऊ में सपा की बढ़त, पांचवें राउंड तक मजबूत
कानपुर की सीसामऊ सीट पर पांचवें राउंड की मतगणना के अनुसार, सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 21,527 वोटों के साथ भाजपा के सुरेश अवस्थी से बड़ी बढ़त बना ली है. भाजपा को 11,011 वोट मिले हैं, जबकि बसपा के वीरेंद्र शुक्ला को केवल 452 वोट मिले हैं.
करहल में भाजपा की स्थिति कमजोर, सपा की बढ़त जारी
करहल में तीसरे राउंड की गिनती के अनुसार, सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने भाजपा के अनुजेश यादव से 5,670 वोटों से बढ़त बना ली है. तेज प्रताप यादव को 12,138 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के अनुजेश यादव को 6,468 वोट मिले हैं, बसपा के अवनीश को 510 वोट मिले हैं.
फूलपुर सीट पर भाजपा आगे, दूसरे राउंड में करीबी मुकाबला
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना में भाजपा के दीपक 4,699 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि सपा के मुज्तबा को 4,595 वोट मिले हैं। बसपा के जितेंद्र को 825 वोट मिले हैं, यह मुकाबला काफी करीबी है.
कुंदरकी सीट पर भाजपा की बढ़त, दूसरे राउंड में मजबूत स्थिति
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा के रामवीर सिंह ने दूसरे राउंड की मतगणना में 7,519 वोटों के साथ बढ़त बनाई है. सपा के मोहम्मद रिजवान को 857 वोट मिले हैं, जबकि बसपा के रफतुल्ला को केवल 50 वोट मिले हैं.
Also Read: यूपी उपचुनाव कल, क्या लौटेगा BSP का जनाधार ?…
मीरापुर में चुनाव में गड़बड़ी का आरोप
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में एआईएमआईएम के उम्मीदवार अरशद राणा ने आरोप लगाया है कि, “माहौल बहुत अच्छा है लेकिन विपरीत दिशाओं में चुनाव हुआ है, लोकतंत्र की हत्या की तरह चुनाव को अंजाम दिया गया है. प्रशासन ने पूरी तरह से मतदान पर प्रतिबंध रखा. 80-90 फीसदी तक मतदान होने वाला था लेकिन केवल 50 फीसदी ही हुआ. ककरौली गांव में जहां पर 12-13 हजार वोट पड़ने वाले थे लेकिन वहां केवल 1600 कुछ वोट पड़े हैं, जो पुलिस-प्रशासन पूर्व में मतदाताओं को लुभाते थे कि किसी तरह से वे मतदान करें लेकिन वही इस बार पिस्तौल तानते नजर आए. ”