Mahakumbh 2025: 8 करोड़ की लागत से लगेंगी डेकोरेटिव लाइट, भव्य8 दिखेगा महाकुंभ

0

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार कई तरह के इंतजाम कर रही है. इसी क्रम में प्रयागराज में मेला क्षेत्र को पूरी तरह से रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन 8 करोड़ रुपये की लागत से पूरे मेले क्षेत्र में 485 लाईट पोल लगा रहा है. सरकार का यह फैसला, संगम जाने वाली हर प्रमुख सड़क पर यह अलौकिक पोल और लाइट श्रद्धालुओं का स्वागत करती नजर आएगी जो न केवल उन्हें दिव्य अनुभव देगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा.

महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए बिजली विभाग कर रहा काम

इस मामले में अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग बड़ा काम कर रहा है. डेकोरेटिव लाइट्स और डिजाइनर पोल्स उसी का हिस्सा है. मेला क्षेत्र में लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी सड़क और परेड के सभी मुख्य मार्गों को आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स से रोशन किया जा रहा है. ये लाइट्स भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी.

ALSO READ : AUS vs IND: शमी को लेकर बड़ी खबर, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, बुमराह ने दी जानकारी…

8 करोड़ की है परियोजना…

बता दें कि सरकार की यह परियोजना 8 करोड़ रुपये की लागत की है. अनूप सिंह ने बताया कि इस बार टेंपरेरी की बजाय स्थायी पोल्स का निर्माण किया गया है, जो महाकुंभ के बाद भी क्षेत्र की रौनक बनाए रखेंगे. हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है, जो मेले के वातावरण को सांस्कृतिक वैभव से भर देंगे. 15 दिसंबर तक सभी डेकोरेटिव लाइट्स का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा, जिसके बाद रात में मेला क्षेत्र की आभा देखते ही बनेगी.

ALSO READ : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद यूपी में टैक्स फ्री हुई ”द साबरमती रिपोर्ट”

हमेशा के लिए लगे रहेंगे पोल्स

अनूप सिंह ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए यह विद्युत विभाग की ओर से एक अभूतपूर्व पहल है. आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक प्रतीकों के मेल से यह परियोजना महाकुंभ को विश्व स्तरीय भव्य आयोजन का दर्जा देगी. महाकुंभ के लिए लगाए गए ये डेकोरेटिव पोल्स स्थायी रहेंगे, जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक भी लंबे समय तक इस भव्यता का आनंद ले सकेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More