दिल्ली विधानसभा- AAP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची

0

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में सबसे बड़ी बात यह है कि इन 11 में 6 नाम ऐसे है जो हाल ही में कांग्रेस या भाजपा छोड़ AAP में शामिल हुए है. इन सभी नेताओं को केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कराया है.

यह है उम्मीदवारों की लिस्ट…

1.छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे.
2. किराड़ी से अनिल झा AAP उम्मीदवार होंगे.
3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे.
4.  रोहतास नगर से सरिता सिंह AAP उम्मीदवार होंगी.
5. लक्ष्मी नगर से BB त्यागी AAP उम्मीदवार होंगे.
6. बदरपुर से राम सिंह (नेता जी) उम्मीदवार होंगे.
7.सीलमपुर से जुबैर चौधरी AAP उम्मीदवार होंगे.
8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे.
9. घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे.
10. करावल नगर से मनोज त्यागी AAP प्रत्याशी होंगे.
11. मटियाला से सुमेश शौकीन AAP के उम्मीदवार होंगे.

ALSO READ : रफ्तार की मार: अलीगढ़ में डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल…

बीजेपी और कांग्रेस से आए नेताओं पर मेहरबार AAP

आम आदमी पार्टी ने पहली सूची में उन लोगों को टिकट देने में दरियादिली दिखाई है, जो बीजेपी और कांग्रेस से पिछले कुछ महीने के दौरान शामिल हैं. ऐसे उम्मीदवारों में अनिल झा, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन सहित छह नाम शामिल हैं.

ALSO READ : आईएमएस, बीएचयू कब बनेगा पूर्वांचल का एम्स, दिल्ली की बैठक में हो सकता है फैसला

पास बैठक में हुआ फैसला…

बता दें कि, आज AAP की PAC बैठक थी. जिसकी अध्यक्षता केजरीवाल कर रहे थे. बैठक में 11 उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला लिया गया. दरअसल, पिछले कुछ समय से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार यह कहते आए हैं कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट कम, जनता की राय और संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर वितरित किए जाएंगे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More