अडानी को झटका, धोखा और रिश्वत देने का आरोप
adani: अडानी समूह के संस्थापक और भारत के उद्योगपति गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है. अमेरिका में अडानी पर धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोप लगा है. अडानी ने अमेरिका में एक कंपनी को टेंडर दिलाने के नाम पर 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है.
अडानी के साथ बेटे और भतीजे पर भी आरोप…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने अडानी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष अरबपति गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया है. इस मामले पर अडानी के भतीजे सागर अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारियों और अज्योर पावर ग्लोबल लिमिटेड के एक कार्यकारी पर अमेरिकी निवेशकों को धोखा देने और सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का भी आरोप लगाया गया है.
जानें क्या है पूरा मामला…
इस मामले में SEC (सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन)का कहना है कि अडानी ग्रुप ने यह रिश्वतखोरी की साजिश अडानी ग्रीन और अज्योर पावर को भारतीय सरकार द्वारा दिए गए कई बिलियन डॉलर के सोलर प्रोजेक्ट्स में फायदा उठाने के लिए रची गई थी. SEC के अनुसार इन लोगों ने संघीय सिक्योरिटीज कानूनों के एंटी-फ्रॉड प्रावधानों का उल्लंधन किया है.
SEC ने कहा कि अडानी ग्रीन ने अमेरिकी निवेशकों से 175 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम जुटाई और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में पैसा लगाया. इसके बाद न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के अधिकारियों ने अडानी और उनके सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक आरोपों का खुलासा किया.
समूह पर लगे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप…
संघीय अभियोजकों ने दावा किया है कि अडानी समूह और उनके सहयोगियों ने साल 2020 से 2024 के बीच 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा की रिश्वत दी, ताकि 2 बिलियन डॉलर के सोलर ऊर्जा कॉन्ट्रैक्ट को लिया जा सके. इस योजना में अडानी और सात अन्य कार्यकारी अधिकारियों पर भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने और निवेशकों को धोखा देने का आरोप है.
धड़ाधड़ गिरने लगे अडानी के शेयर…
गौरतलब है कि अडानी पर आरोप तय होने के बाद अडानी शेयर सुबह से ही धड़ाम हो गए. सबसे ज्यादा नुकसान अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में देखने को मिला. इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. इसमें 174.40 रुपये की गिरावट आई. इसके अलावा ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी लोअर सर्किट देखने को मिला. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट आई.
ALSO READ: रफ्तार की मार: अलीगढ़ में डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल…
सेंसेक्स और निफ्टी भी गिरे…
शेयर मार्केट में गुरुवार की सुबह एक बार फिर गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 700 अंक तो वहीं, निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
मार्केट खुलने के करीब आधे घंटे बाद सेंसेक्स 743.66 अंक गिरकर 76,834.72 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी में 243.30 अंकों की गिरावट आई और यह 23,275.20 रुपये पर था.