रफ्तार की मार: अलीगढ़ में डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल…

0

यूपी के अलीगढ़ से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर में जहां 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 56 पर हुआ है. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी यात्रियों को अस्पताल ले गई जहां उनका उपचार हो रहा है. वहीं इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है. साथ ही घायलों को समुचित इलाज का आदेश जारी किया है.

जानकारी में बताया जा रहा है कि बुधवार को देर रात दिल्ली से आजमगढ़ जा रही स्लीपर डबल डेकर बस बीयर की बोलत से भरे ट्रक से टकरा गई. एक्सीडेंट इतना भयावह था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक बल मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को बस से बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया . अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में हुई घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

ट्रक ने पीछे से बस में मारी टक्कर

बताया गया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर उक्त डबल डेकर बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस ट्रक में बीयर बोतलों का स्क्रैब भरा था. इस दर्दनाक हादसे में बस के परखचे उड़ गए. इसमें एक महिला, एक पांच माह का बच्चा और तीन लोगों की मौत हो गई. टक्कर के बाद कई लोग बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकल आए. वहीं पुलिस ने बचाव कर सभी घायलों को अस्पताल भेजा है. दुर्घटना में घायल लोग जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती हैं. वहीं मृतकों के शवों को मोर्चरी भेजा गया है. मृतकों में से तीन की शिनाख्त अब तक हुई है जबकि दो लोगों को अभी भी पता नहीं चला है.

Also Read: हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ उतरे धीरेंद्र शास्त्री, आज से शुरू करेंगे 160 किमी. की पदयात्रा…

इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने दी ये जानकारी

वहीं इस मामले की पड़ताल कर रहे अलीगढ़ टप्पल थाने के इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने बताया कि इस हादसे में मरे गए पांचों लोगों की पहचान की जा रही है. घायलों को जेवर के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लगे जाम के चलते फंसे वाहनों को हटाकर यातायात फिर से शुरू किया गया है. इसमें करीब एक घंटे तक लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. साथ ही उन्होनें बताया कि अनियंत्रित ट्रक से बस की टक्कर में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरूषों की मौत हुई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More