क्या जस्टिन ट्रूडो बौखलाहट में कर रहे ऐसी हरकतें? अब भारतीय नागरिकों को लेकर किया ये ऐलान
कनाडा की सरकार ने भारत के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठाया है, जब से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए बेबुनियाद आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव बढ़ गया है. अब कनाडा से भारत आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच और स्क्रीनिंग को और सख्त किया जाएगा.
सुरक्षा जांच सख्त की
कनाडा की परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने इस फैसले की जानकारी दी, और बताया कि यह कदम भारत और कनाडा के बीच बढ़ते राजनयिक संकट के बीच लिया गया है. कनाडा से भारत जाने वाले यात्रियों के लिए नई सुरक्षा प्रोटोकॉल को एयर कनाडा को सूचित कर दिया गया है. एयर कनाडा के प्रवक्ता ने इस पर पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कदम उठाए गए हैं.
चेकिंग में लगेगा ज्यादा समय
टोरंटो पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि भारत जाने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षा जांच और सख्त कर दी गई है. एयरपोर्ट ने यात्रियों को आगाह किया है कि इसके कारण सुरक्षा चेकपॉइंट पर सामान्य समय से अधिक इंतजार हो सकता है. साथ ही, एयर कनाडा ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी फ्लाइट के लिए चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें.
यह भी पढ़ें- Delhi: क्या सीएम आवास में लगी थी गोल्ड प्लेटेड वॉश बेसिन ? बीजेपी ने केजरीवाल से मांगा जवाब
कनाडा सरकार का कहना है कि यह सुरक्षा प्रोटोकॉल हालिया घटनाओं के मद्देनजर लिया गया है. पिछले महीने नई दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद फ्लाइट को कनाडा के इकालुइट में उतारा गया था. हालांकि, जांच के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला था. खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने लगातार एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.