वाराणसी: मौसम ने ओढ़ी धुंध की चादर, ठंड पसार रहा पांव, लापरवाही से बिगड़ सकती है तबीयत
वाराणसी: काशी में सुबह और शाम मौसम ठंड की ओर जाने लगा है. इस ठंड के कारण सुबह और शाम को धुंध देखने को मिल रही है. जिसके कारण दोपहर में धूप और रात को सिहरन महसुस किया जाने लगा है. जैसे-जैसे नवंबर माह बीतता जा रहा है और दिसंबर प्रारंभ होने वाला है वैसे-वैसे तापमान गिरता जा रहा है और ठंड बढ़ती जा रही है. वही मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 15 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंडी की शुरुआत हो जाएगी. दिन और रात के तापमान में अब काफी अंतर आने लगा है.
रात की सर्दी और दिन की गर्मी से करें बचाव
काशी हिंदू विश्वविद्यालय भू भौतिकी विभाग के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे में लोगों को रात की सर्दी और गर्मी दोनों से बचना है, क्योंकि येसे लापरवाही से तबीयत बिगाड़ने की पूरी आशंका रहती है. ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का असर दिखने लगा है वही गंगा किनारे भी शाम होते ही कोहरा देखा जा सकता है. हवा में नमी के चलते तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. वहीं मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि न्यूनतम तापमान गिरने से रात में ठंड बढ़ गई है. हवा में नमी बढ़ जाने के कारण लोग अब धीरे-धीरे गर्म कपड़ों का भी प्रयोग करने लगे हैं.
Also Read: वाराणसी: हर्ष फायरिंग में महिला की मौत, मातम में बदली खुशियां
ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड दिखा रही असर
ग्रामीण इलाकों में कोहरा का असर भी दिख रहा है. मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया. अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. उन्होंने कहा कि अभी जो स्थिति दिख रही है उसमें पश्चिमी विक्षोभ की कोई बड़ी घटना नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे में मौसम धीरे-धीरे घटता जाता है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कोई स्थिति नहीं दिख रही है जिसमें चार-पांच डिग्री अचानक एक दिन में तापमान गिर जाता है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय गेहूं की बुवाई से पहले खेतों की भराई होती है जिसके कारण वह धुंध के रूप में ऊपर उठ जाता है. उन्होंने कहा कि ऊपर की ओर ठंडी हवाएं चल रही है. लखनऊ और दिल्ली में जो तेज धुंध है उसे तरह की धुंध अपने क्षेत्र में अभी नहीं है. उन्होंने लोगों के लिए एक सुझाव भी दिया कि ऐसे मौसम में लोगों को बचकर रहना चाहिए, क्योंकि दिन में धूप और रात को ठंड लगती है तो लोग धूप को ही ज्यादा महत्व देते हैं. जिसमें तबीयत खराब होने की ज्यादा संभावना बनी रहती है.