बुर्के पर बवालः अखिलेश ने साधा निशाना, BJP ने किया पलटवार…
Lucknow: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने आज पार्टी दफ्तर में एक प्रेस कांफ्रेंस की. अखिलेश के इस फैसले के बाद BJP का सिंहासन हिल गया. प्रेस वार्ता में अखिलेश ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की इन्द्रियां काम नहीं कर रही है. उसे न सुनाई दे रहा है और न ही दिखाई. अखिलेश ने कहा कि BJP चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि डरे नहीं वोट जरूर डाल के आएं.
सपा ने लगाया पुलिस पर आरोप…
प्रदेश में जारी मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी मतदाताओं को मतदान नहीं करने दे रहे हैं. वहीं BJP ने भी आरोप लगाया है कि बहुत सारे मतदाता बुर्के में फर्जी मतदान कर रहे हैं. काफी संख्या में बुर्के में आ रही महिलाओं के चेहरे पहचान पत्र से मेल नहीं खा रहे हैं. इस मामले में दोनों पार्टियों ने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है.
अखिलेश ने “X” पर किया पोस्ट…
बता दें कि अखिलेश यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया के प्लेटफार्म “X ” पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें. जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए. पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है.
EC ने लिया एक्शन, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीच कई जगहों पर हंगामा हो रहा है. इस हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है. इस शिकायत के बाद अब आयोग की ओर से एक्शन लिया गया है. इस एक्शन के तहत अलग-अलग जगहों के 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
ALSO READ : MahaKumbh 2025: कब और कहां लगेगा मेला, जानें स्नान की प्रमुख तिथियां…
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए लिखा, ‘मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच किए जाने की शिकायत को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध मे मीरापुर विधानसभा एवं सीसामऊ में ऐसी शिकायत पाए जाने पर दो-दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया. सभी को निर्देशित किया गया है कि मतदान कार्मिकों द्वारा ही मतदाता की पहचान की जाएगी.’
ALSO READ: रील बनाकर जीत सकते हैं लाखों रूपए, जानें क्या है सरकार की योजना ?
भाजपा ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप…
वहीं, विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा ने पलटवार किया है और कहा है कि,- अखिलेश यादव उपचुनाव में हार से डरे हुए हैं, इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने सपा पर से भरोसा खो दिया है. इसलिए उन्होंने मतदान क्षेत्रों में बाहरी लोगों को इकठ्ठा किया है.