By Election 2024 : मीरापुर में बवाल, SSP ने संभाला मोर्चा …

0

UP Bypoll Election2024: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में हो रहे उपचुनाव के बीच मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से बवाल की खबरे सामने आ रही है. खबर है कि भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी की जिसके चलते कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण रही. वहीं, भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एसएसपी ने मोर्चा संभाला.

एसएसपी ने संभाला मोर्चा…

बता दें कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट में उपचुनाव के दौरान हंगामा हुआ. जनपद के ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और उसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ाया. घटना की जानकारी होने के बाद भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने के लिए मोर्चा संभाला.

पुलिस ने भीड़ को किया तितर- बितर…

जानकारी मिल रही है कि मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मतदान के लिए पहुंचे थे, लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते पुलिस ने व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए कहा. इसके बाद भीड़ ने ही पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. हालत बिगड़ता देख पुलिस ने भीड़ को तितर- बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया.

पुलिस ने कही दो गुटों की झड़प की बात…

इस मामले में एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि- मीरापुर उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली के पास दो पक्षों में झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो पक्षों को दूर भगाया. मौके पर शांति कायम और शांति पूर्ण मतदान चल रहा है.

ALSO READ : दिल्ली में प्रदूषणः 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी घर से करेंगे काम…

सपा ने लगाए आरोप …

उपचुनाव के दौरान हुए बवाल पर सपा ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है और पुलिस पर महिलाओं के संग अभद्रता करने का आरोप लगाया है. सपा ने अपने पार्टी के X हैंडल से एक पोस्ट किया है जिसमें उसने कहा कि मीरपुर के बूथ संख्या 318 पर पुलिस महिलाओं के साथ अभद्रता कर रही है.

ALSO READ : वाराणसी: नकली करेंसी के बांग्लादेश कनेक्शन का खुलासा, महाकुंभ में खपाने की कोशिश, दो गिरफ्तार

प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव…

गौरतलब है कि आज प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है जिसमें कानपुर की सीसामऊ, करहल, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मीरपुर, मझवां और कटेहरी शामिल हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More