Himachal Pradesh: मंडी में मस्जिद विवाद को लेकर फिर सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन, की ये मांग
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के जेल रोड स्थित मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों ने मंगलवार को फिर से विरोध प्रदर्शन किया. इस बार प्रदर्शन में हिंदू जागरण मंच, देवभूमि संघर्ष समिति और अन्य हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग और वक्फ बोर्ड के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया.
कार्रवाई न होने से नाराज हैं हिंदू संगठन
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच के राज्य सचिव कमल गौतम, देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक गोपाल कपूर, सहसंयोजक गगन बहल और सत्यदेवानंद सरस्वती सहित कई प्रमुख नेता शामिल थे. इन नेताओं ने आरोप लगाया कि मंडी में खसरा नंबर 1280 स्थित विवादित मस्जिद के कब्जे को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
प्रदर्शनकारी पहले मंडी शहर के सेरी चाननी में एकत्रित हुए, फिर चौहटा बाजार, मोती बाजार, सनातन धर्म सभा गली और जिला पोस्ट ऑफिस से होते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान हिंदू एकता जिंदाबाद और हिंदू धर्म की जय के नारे लगाए गए.
बड़े प्रदर्शन की दी चेतावनी
प्रदर्शन के बाद हिंदू संगठनों के नेताओं ने प्रशासन और सरकार को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो आने वाले समय में और भी बड़े विरोध प्रदर्शन होंगे. कमल गौतम ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और हिंदू समुदाय को जानबूझकर भ्रमित किया जा रहा है.
गोपाल कपूर ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि यह विरोध केवल खसरा नंबर 1280 में स्थित देव स्थान की रक्षा के लिए किया जा रहा है, जिसे कथित तौर पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है. उनका कहना था कि इस स्थल पर पुरातत्व विभाग द्वारा निरीक्षण कर खुदाई भी करवाई जानी चाहिए, क्योंकि यह स्थान ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण हो सकता है.