प्रदूषण के चलते गुरुग्राम में लॉकडाउन जैसे हालात, वर्क फ्रॉम होम की सलाह

काॅरपोरेट व प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां 50 प्रतिशत स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति

0

Gurugram: दिल्ली के गुरुग्राम में इस समय प्रदूषण के चलते हालात बद से बत्तर हो गए है. इसी को देखते हुए डीसी अजय कुमार ने कारपोरेट और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है.इससे पहले कई जिलों में 12 वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे.

जारी किए गए आदेश के मुताबिक…

जारी किए गए दिशानिर्देश के मुताबिक, “वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (एनसीआर) के निर्देश के अनुसार, गुरुग्राम में सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट ऑफिसों को 20 नवंबर 2024 से अगली सूचना तक 50 फीसदी वर्क-फ्रॉम-होम पॉलिसी लागू करने की सलाह दी जाती है, यह “गंभीर” वायु गुणवत्ता स्तरों से निपटने और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए GRAP उपायों का समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण है.

सड़कों पर पानी के छिड़काव में खानापूर्ति…

पानी का छिड़काव करने में खानापूर्ति नगर निगम, जीएमडीए सहित अन्य विभाग सड़कों पर पानी का छिड़काव करने में खानापूर्ति कर रहे हैं। टूटी सड़कों से उड़ रही धूल प्रदूषण को बढ़ा रही है। सदर्न पेरिफेरल रोड, सीपीआर से मानेसर, बसई रोड, पटौदी रोड सहित पुराना दिल्ली रोड पर भी धूल उड़ रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More