बाराबंकी: रात में क्रिकेट का आनंद लेंगे खेल प्रेमी, डीएम के अथक प्रयासों से हुआ संभव
जिला प्रशासन व पत्रकारों के बीच पहला नाइट मैच 23 नवंबर को
Barabanki: देश हो या प्रदेश, जिला हो या शहर, मैदान हो या गली सभी जगह क्रिकेट का शुमार सर चढ़ कर बोलता है. इसी बीच राजधानी लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी से क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. जहाँ पर पहली बार रात में क्रिकेट खेला जाएगा और क्रिकेट प्रेमी इसका लुफ्त उठा पाएंगे. बता दे कि, डीएम सत्येंद्र कुमार के अथक प्रयासों के बाद रात में क्रिकेट खेलना संभव हुआ. बाराबंकी जिले में जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच पहली बार नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन 23 नवंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा.
डीएम सत्येंद्र कुमार ने दी जानकारी…
बता दें कि, बाराबंकी के दिए सतरेंद्र कुमार ने इस बारे में लोक सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिले में पहली बार नाइट क्रिकेट मैच आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल आठ मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 23 नवंबर को मीडिया 11 और प्रशासन 11 के बीच खेला जाएगा.
टी-शर्ट का भी हुआ विमोचन …
इतना ही नहीं इस मौके पर जिलाधिकारी ने टी-शर्ट का भी विमोचन किया और बताया कि मैच के आयोजन के दौरान स्टेडियम और जीआईसी ऑडिटोरियम में लाइट की व्यवस्था की जाएगी, ताकि खेल के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इस मैच के साथ बाराबंकी में क्रिकेट प्रेमियों को रात में खेलने का एक नया अवसर मिलेगा. डीएम ने कहा कि इस तरह के प्रयास से सरकारी स्कूलों में भी स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा.
ALSO READ : जानें श्रीलंका की तीसरी पीएम हरिनी अमरसूर्या का भारत से क्या है कनेक्शन ?
नगर के खेल प्रेमियों और सीनियर सीटिजन के लिए खुशखबरी है. शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रात को स्पोर्ट्स एक्टिविटी बढ़ाने के लिए फ्लड लाइट लगाई जा रही हैं. इसकी वजह से अब स्टेडियम में क्रिकेट और हॉकी समेत तमाम गेम्स रात में कराए जा सकेंगे. इसके साथ नगर के जीआईसी ग्राउंड को भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी के तैयार किया जाएगा. यहां लोगों के टहलने के वॉकिंग ट्रैक का निर्माण भी कराया जाएगा.
ALSO READ : काशी की बेटी रानी लक्ष्मीबाई पर हमें है गर्व – पंडित अशोक द्विवेदी
स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए तैयार हो रहा ग्राउंड
इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि नगर के जीआईसी ग्राउंड को भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वहां तमाम तरह के खेल हो सकें हैं इसके लिए काम जारी है. उन्होंने बताया कि जीआईसी ग्राउंड में एक अलग से वॉकिंग ट्रैक का भी निर्माण कराया जाएगा, ताकि यहां लोग सुबह शाम टहल भी सकें. नगर के अलावा उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी बढ़ाने के लिए मिनी स्टेडियम के विकास की बात कही.