खुशखबरी ! भारत को गिल की जगह यह खिलाड़ी टीम में शामिल…
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से खेली जाने वाली बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है. उससे पहले टीम इंडिया चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा खेलते नजर नहीं आएंगे,वहीं टीम में शुभमन गिल चोट की वजह से बाहर है. इसको देखते हुए टीम इंडिया ने गिल के रिप्लेसमेंट की खोज कर ली है.
इस खिलाडी को मिलेगा मौका…
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं. उसमें भी टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल हैं जो भारत के लिए एक अहम् खिलाड़ी हैं. TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया खेलने गए भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पाडिकल को ऑस्ट्रेलिया में रुकने को कहा गया है. माना जा रहा है कि देवदत्त को पर्थ के टेस्ट में टीम में खेलने का मौका मिल सकता है. देवदत्त गिल के स्थान पर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू…
बता दें कि देवदत्त पाडिकल टीम इंडिया के लिए इसी साल डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में डेब्यू किया था और पहली पारी में 65 रन बनाए थे. इतना ही नहीं 24 वर्षीय क्रिकेटर ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए दो अनौपचारिक टेस्ट भी खेले और 36, 88, 26 और 1 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से परिचित होने और उनके अनुभव के कारण उन्हें रुतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन के तर्ज पर तरजीह दी गई है.
बुमराह होंगे टीम के कप्तान…
बता दें कि पर्थ टेस्ट की जिम्मेदारी बुमराह के कन्धों पर होगी क्योंकि पहले टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. रोहित इस समय अपने परिवार के साथ है क्योंकि उनकी पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है .रोहित इस मौके पर कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. इससे पहले बुमराह 2022 में टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी की थी.
गेंदबाजों को छकाने में माहिर है पाडिकल…
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, पाडिकल को सीनियर राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया जा सकता, लेकिन प्रबंधन उनके अनुभव और ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से परिचित होने के महत्व को भी तवज्जो दे सकता है. इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट खेलने वाले और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने वाले पडिक्कल को एक भरोसेमंद विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.