एनसीआर के 8 जिलों के प्रदूषण को लेकर योगी सरकार सख्त, जारी किए ये निर्देश

0

दिल्ली – एनसीआर में लगातार बढ़ता जा रहा एक्यूआई का मानक सरकारों के लिए चिंता विषय बन गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एनसीआर में आने वाले 8 जिलों में इस स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इसके तहत प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों और मण्डलायुक्तों की बैठक कर आदेश दिया है कि सभी तरह के निर्माण कार्य, पराली जलाना पर रोक लगाई जानी चाहिए. यदि इस तरह का काम करने वाले लोग नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए.

जानें योगी सरकार ने किन आठ जिलों में की गई सख्ती ?

बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. इसमें एक्यूआई को लेकर मुख्य सचिव ने विशेष तौर पर एनसीआर के मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत तथा गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ग्रैप में दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया जाए. साथ ही जनपद में एक्यूआई 449 है तो वहां ग्रैप का चौथा चरण लागू किया जाएगा. इस दौरान जरा भी लापरवाही न बरती जाए. इसके अलावा सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी गाइडलाइंस के विषय में सेंस्टाइज कराया जाए.

सचिव ने अधिकारियों को जारी किये ये निर्देश

इसके आगे सचिव ने कहा है कि प्रतिदिन सड़कों की सफाई होती है तो और सॉलिड वेस्ट उठाने के बाद पानी का छिड़काव करें. इसके लिए फॉग मशीन का उपयोग करें. वहीं सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दें. गाइडलाइन में बताया गया है कि कब कौन सा एक्शन लिया जाना चाहिए, उसी के अनुरूप एक्शन लिया जाए. उन्होंने यह भी कहा है कि एयरक्वालिटी बायो मास के जलने, व्हीकल पॉल्यूशन और वेस्ट भी प्रभावित होती है. साथ ही इसको रोकने के लिए जो एक्शन लिए जाए वह रिफ्लेक्ट होने चाहिए.

Also Read: ‘3 महीने में प्रेग्नेंट करो और लाखों पाओ..’, जानें क्या है प्रेगनेंसी स्कैम की सच्चाई…. 

साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी जिलों के डीएम को सतर्क रहने की आवश्य़कता है, जिन जनपदों में अधिक संख्या में पराली जलाई जा रही है, वहां पर पराली जलाने को लेकर किसानों को जागरूक करना चाहिए. इसके अलावा जागरूकता के बाद भी न मानने वाले किसानों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए. वहीं इस बैठक में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस.गर्ग, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, प्रमुख सचिव कृषि रवीन्द्र, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजदू रहें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More