सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा ” बुर्का हटाकर न हो मुस्लिम महिलाओं की जांच “

सपा ने पत्र के माध्यम से पुलिस द्वारा शक्तियों के रोकने की भी मांग की

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कल 9 सीटों पर उपचुनाव ( BYELECTION ) होने हैं. उससे पहले समाजवादी पार्टी               ( SAMAJWADI PARTY ) ने चुनाव आयोग ( Election Commission )  को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि ‘ मतदान के दौरान मुस्लिम महिलाओं की  बुर्का  हटाकर जांच न की जाए’ इसका कारण है कि इस तरह की जांच से मुस्लिम महिलाएं डर जाती है और मतदान नहीं कर पाती हैं. वहीं, सपा ने पत्र के माध्यम से पुलिस द्वारा शक्तियों के गलत इस्तेमाल को रोकने की भी मांग की है.

निजता का होता है उल्लंघन …

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि “मुस्लिम महिलाएं यदि बुर्का पहनकर मतदान केंद्र में आती है तो पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं होना चाहिए. इस तरह की महिलाएं अपनी पहचान कराने के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं. इतना ही नहीं पार्टी ने पत्र में लिखा कि महिलाएं बुर्का हटाने के डर से वोट डालने से कतराती हैं क्योंकि वह समझती हैं कि इससे उनकी निजता का उल्लंघन हो रहा है.

ALSO READ : एनसीआर के 8 जिलों के प्रदूषण को लेकर योगी सरकार सख्त, जारी किए ये निर्देश

चुनाव से पहले मच सकता है घमासान…

बता दें कि सपा की इस मांग पर उपचुनाव से पहले घमासान मच सकता है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी कई मौके पर बुर्काधारी वोटर महिलाओं की जांच की मांग करती आई है. इतना ही नहीं इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की एक यूनिट ने ऐसी मांग उठाई थी जिसमें उसने कहा था कि मतदान केंद्र में बुर्का और मास्क लगाकर आने वाले लोगों की पहचान के बाद ही उन्हें वोट डालने दिया जाए.

ALSO READ : ट्रंप का बड़ा ऐलान, अमेरिका में लागू होगी नेशनल इमरजेंसी, लाखों लोग होंगे बेघर ?

इन सीटों पर कल होगा मतदान…

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर कल यानि 20 नवंबर को मतदान होना है. कल यानि 20 नवंबर को मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इस दौरान जिन 9 सीटों पर मतदान होना है उसमें कानपुर की (सीसामऊ ), मीरापुर, कटेहरी, कुंदरकी, करहल,गाजियाबाद, मंझांवा, खैर और फूलपुर सीट शामिल है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More