अमेरिका के इस फैसले से भड़का रूस, दी ये धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर हमले के लिए अमेरिका निर्मित आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. अब यूक्रेनी सेना रूस के भीतर स्थित सैन्य ठिकानों पर हमले के लिए इन लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग कर सकेगी. यह फैसला एक महत्वपूर्ण बदलाव है, क्योंकि कुछ समय पहले तक अमेरिका ने ऐसे हथियारों की आपूर्ति से इंकार किया था. हालांकि, इस निर्णय के बाद रूस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है.
रूस ने दी चेतावनी
रूस ने चेतावनी दी है कि यदि पश्चिमी देशों ने रूस की सीमा में मिसाइलों को दागा, तो जवाबी कार्रवाई उन देशों पर होगी जिन्होंने यह अनुमति दी है, न कि यूक्रेन पर. क्रेमलिन ने कहा है, “अगर पश्चिमी हथियार रूस के भीतर दागे गए, तो इसका असर उन देशों पर होगा जिन्होंने यह कदम उठाया. अमेरिका का यह कदम केवल यूक्रेन में संघर्ष को बढ़ाने का प्रयास है, और इससे तनाव की एक नई स्थिति उत्पन्न हो सकती है.”
बाइडेन प्रशासन ने लिया फैसला
यह फैसला बाइडेन प्रशासन द्वारा लिया गया है, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल जल्द समाप्त होने वाला है और डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को पद ग्रहण करने वाले हैं. ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करेंगे. बाइडेन का यह निर्णय ट्रंप के दृष्टिकोण से भिन्न है. ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, “सैन्य उद्योग चाहता है कि वे मेरे पिता के शांति स्थापित करने से पहले ही युद्ध शुरू कर दें.”
यह भी पढ़ें- खड़गे के ‘जहरीले सांप’ वाले बयान पर VHP का पलटवार, कहा- हाथी अपने रास्ते पर चलता रहता है और कुत्ते भौंकते रहते हैं
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस निर्णय की पुष्टि नहीं की है, हालांकि उन्होंने रविवार को कहा, “हमले केवल बातों से नहीं होते… मिसाइलें खुद बोलती हैं.” जेलेंस्की के इस बयान से यह स्पष्ट है कि उनका भरोसा अब अमेरिका की मदद पर बढ़ा है.