जाट के बदले जाट…आतिशी ने गहलोत की जगह राघवेंद्र शौकीन को बनाया मंत्री

0

नई दिल्ली: आप से इस्तीफ़ा देने का बाद भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत की जगह दिल्ली की आतिशी सरकार ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरण को ध्यान में रखा है. इसलिए आतिशी ने कैलाश गहलोत की जगह उन्हीं की जाति से आने वाले विधायक राघवेंद्र शौकीन को कैबिनेट मंत्री बना दिया है.

जाट की बदले जाट…

बता दें कि आतिशी ने जाट दांव खेला है क्योंकि कैलाश गहलोत जाट समुदाय से आते हैं. इसलिए उन्होंने जाट की बदले जाट को ही मंत्री बनाया है जिससे जनता में नाराजगी न हो. इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को नए कैबिनेट मंत्री मिलने जा रहे हैं. वह पढ़े-लिखे और दो बार के विधायक हैं. दिल्ली की सीएम आतिशी की सरकार में और अरविंद केजरीवाल की टीम के बेहद ही मेहनती और नांगलोई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रघुविंदर शौकीन कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करेंगे.

ALSO READ : जानें कौन है सूर्यवंशी, जिसे IPL ऑक्शन 2025 में किया गया शॉर्टलिस्ट …

शौक़ीन ने पार्टी का जताया आभार…

वहीं, राघवेंद्र शौकीन ने सबसे पहले आम आदमी पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे मौका दिया. आम आदमी पार्टी सभी समाज के लोगों के साथ खड़ी होती है, चाहे किसान हो या खिलाड़ी. बीजेपी ने हरियाणा में जाट और नॉन जाट में बांटा. उसने हमेशा जाटों के खिलाफ काम किया है, चाहे किसान आंदोलन हो या फिर पहलवानों का मुद्दा हो.

ALSO READ : ”सुनामी रेडी” घोषित हुए ओडिशा के 24 गांव, जानें क्या है ये टैग और क्या होगा इससे फायदा ?

मनीष सिसोदिया ने मणिपुर हिंसा पर बीजेपी को घेरा…

कैलाश गहलोत के चुनाव लड़ने के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे. अभी तक बड़े ही गरिमामय तरीके से रहे हैं. आगे भी यही उम्मीद है कि ऐसे ही रहेंगे. उनको शुभकामनाएं. वहीं, आप नेता ने मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन का मतलब ही हिंसा, लड़ाई-झगड़े और दंगा है. इनकी सभी सरकारों में ऐसा ही होता है. मणिपुर में आग लगी हुई है और राज्य फिर से पुराने दौर में चला गया है. बीजेपी को सोचना चाहिए कि यह क्यों हुआ ?

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More