शेयर बाजार में तबाही, निवेशकों के डूबे 50 लाख करोड़…

0

Share Market: भारत में इस समय शेयर बाजार में भूचाल आया हुआ है. स्थिति ऐसी है कि भारतीय शेयर बाजार में जो आया वो मिट गया. देश में पिछले 50 दिनों में निवेशकों के 50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए हैं. इसका प्रमुख कारण विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार से मुनाफा वूसली है. विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से अक्टूबर और नवंबर में अब तक एक लाख करोड़ रुपये निकाल लिए हैं. शेयर बाजार अपने हाई पॉइंट से 9 हजार अंक टूट गया है.

लेकिन, इन सब के बीच सवाल यह उठता है कि, क्या sensex और nifty आगामी 50 दिनों में इसकी भरपाई कर पाएगा या नहीं…

आपको बता दें कि इस समय यह सवाल अहम् है क्योंकि, जिस तेजी के साथ विदेशी निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं उसी तेजी से गिरावट देखने को मिली है. दूसरी और अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही राष्ट्रपति पद की शपथ ना ली हो, लेकिन उन्होंने अपने इकोनॉमिक और पॉलिटिकल इंडिकेटर्स देने शुरू कर दिए हैं. इससे ग्लोबल शेयर बाजार की परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गई है. चीन पर टैरिफ, डॉलर की मजबूती और भारत और चीन के आपसी ट्रेड से अमेरिका को परेशानी, ये तमाम बातें आने वाले दिनों में भारत के शेयर बाजार पर असर डालेगी.

आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर भारत के शेयर बाजार के लिए आने वाले 50 दिन क्यों अहम हैं ?…

ALSO READ : ”वोट जेहाद वाले मौलाना नोमानी की कर रही चरण वंदना ”- अशोक श्रीवास्तव

50 दिन 50 लाख करोड़ का नुकसान…

गौरतलब है कि शेयर बाजार के तबाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 50 दिनों में 50 हजार करोड़ का निवेशकों को घाटा हुआ है. 27 सितम्बर को सेंसेक्स अपने पीक यानी लाइफ टाइम हाई पर था. वहीं एयर आज यानि 18 नवंबर को 50 लाख करोड़ के घाटे के साथ 77 हजार के पास ट्रेंड कर रहा है.

ALSO READ : नहीं रहे महामना के पौत्र एवं बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरिधर मालवीय , कुछ दिनों से थे बीमार

विदेशी निवेशकों का शेयर बाजार से पलायन…

मोतीलाल ओसवाल शेयर बाजार में काम करने वाले हज़रतगंज के निवेशक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि शेयर बाजार कि यह हालात विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार से पलायन है, जिन्होंने करीब 50 दिनों में 1.16 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा निकाल लिए हैं. वहीं नवंबर के महीने में अब तक 22,420 करोड़ रुपए निकाले जा चुके हैं जो अपने आप में रिकॉर्ड है. कभी भी विदेशी निवेशकों ने  इतने कम समय में इतना बड़ा अमाउंट शेयर बाजार से नहीं निकाला है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More