दिल्ली के हाल बेहाल, धुंध के चादर में छिपा सूरज…

0

नई दिल्ली: इस समय दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. दिल्ली- NCR में हवा लेना दूभर हो गया है. यहाँ पर वायु गुणवत्ता 400 के पार हो गई है, जो की हवा बेहद ख़राब है. स्मॉग ( कोहरे ) की वजह से दोपहर बाद तीन बजे ही सूर्य ढल लगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान सामान्य 1.8 डिग्री अधिक 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बढ़ रहा AQI का स्तर…

मौसम विभाग की ओर से रविवार की सुबह नौ बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक उस समय यहां एक्यूआई 429 दर्ज किया गया था. वहीं दोपहर बाद 3 बजे यह आंकड़ा बढ़ कर 460 के पार पहुंच गया. रविवार की सुबह धूप खिली थी, लेकिन दोपहर होते होते स्मॉग की वजह से सूरज ढंक गया. दिन भर में ही हुए इस बदलाव की वजह से कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत का भी एहसास हुआ.

ALSO READ : दूल्हा बनेंगें राम, विवाह की तैयारियां शुरू, तिलक समारोह कल

घने कोहरे का अलर्ट…

मौसम विभाग के मुताबिक, एक्यूआई 0-50 के बीच रहे तो अच्छा रहता है. इसी प्रकार 51-100 एक्यूआई को संतोषजनक माना गया है. 101-200 एक्यूआई मध्यम और 201-300 के बीच एक्यूआई को खराब माना जाता है. मौसम विभाग के मुताबिक 301-400 के बीच एक्यूआई बेहद खराब और 401-500 के बीच एक्यूआई रहने पर गंभीर श्रेणी में माना गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक आज रात और सोमवार की सुबह कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

ALSO READ : IND vs AUS : पहले टेस्ट से दूर हुए रोहित, इस खिलाड़ी को मिली कमान…

आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत…

AQI 460 पहुंचते ही दिल्ली एनसीआर में रहने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गाजियाबाद और नोएडा के कुछ इलाकों में सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायतें आईं. इसी प्रकार दिल्ली के भी कई इलाकों में लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक दिन ढलने के साथ स्थिति और गहरा सकती है. हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में प्राथमिक स्कूल बंद हो गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More