IND vs AUS: 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. उनके स्थान पर टीम का जिम्मा टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने इसकी जानकारी BCCI को दे दी है. रोहित का कहना है कि दूसरी बार पिता बनने के बाद वह कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते है.
बुमराह के हाथ में कमान…
बता दें कि, रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में होगी. रोहित सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले टीम से जुड़ जाएंगे. सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एहिलेड में शुरू होगा लेकिन, उससे पहले रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
देवदत्त पडीकल को मौका…
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ए के खिलाड़ी देवदत्त पडिकल को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा है.जानकारी मिल रही है कि ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज के पहले मुकाबले में टीम में रोहित की जगह देवदत्त पडिकल को टीम में शामिल किया जाएगा.
ALSO READ : परिवार के लोग चढ़ा रहे थे तिलक, चोरों ने 40 लाख का माल किया पार
वहीँ, BCCI के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि, हमे उम्मीद थी कि रोहित ऑस्ट्रेलिया जाएंगे लेकिन उन्होंने BCCI को जानकारी दी है कि उन्हें अभी कुछ और समय चाहिए. इतना ही नहीं रोहित दूसरे टेस्ट में शामिल होने के लिए उड़ान भरेंगें. पहले और दूसरे टेस्ट के बीच 9 दिनों का अंतराल है इसलिए वह समय पर पहुँच जाएंगे.
ALSO READ: दूल्हा बनेंगें राम, विवाह की तैयारियां शुरू, तिलक समारोह कल
ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका…
जानकारी मिल रही है कि पर्थ में अभ्यास करते हुए टीम के खिलाडी शुभमण गिल के अंगूठे में चोट लग गई है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि टीम में अब बदलाव देखने को मिलेगा. गिल की जगह केएल राहुल और रोहित की जगह ध्रुव जुरेल को मौला मिल सकता है. क्यूंकि जुरेल ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपने खेल से प्रभावित किया है जिसमें उन्होंने 80 और 64 रन की पारी खेली थी.