अजित पवार को EC से झटका, NCP के बनाए गए विज्ञापन पर लगाई रोक, जानें क्या है वजह
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) द्वारा तैयार किए गए टीवी विज्ञापन को महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने खारिज कर दिया है. इस विज्ञापन का शीर्षक था ‘अता घड्यालचे बातल दबनार, सर्वन्ना संगनार’, और यह टीवी के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था. निर्वाचन कार्यालय ने इस विज्ञापन में कुछ विशेष बयानों पर आपत्ति जताई और उन हिस्सों को हटाने का निर्देश दिया.
डायलॉग पर जताई आपत्ति
एनसीपी ने अपने इस विज्ञापन को भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइनों के अनुरूप राज्य स्तर पर मंजूरी के लिए भेजा था. वहीं निर्वाचन आयोग ने एक विशेष संवाद पर आपत्ति उठाई, जिसमें एक महिला अपने पति से कहती है, “अब आप एनसीपी को ही वोट देंगे, नहीं तो मैं आपको रात में खाना नहीं दूंगी.” निर्वाचन आयोग ने इसे “पत्नी द्वारा पति को धमकी देना” करार देते हुए कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी को वोट न देने पर किसी व्यक्ति को भोजन देने से मना करना सही नहीं है.
यह भी पढ़ें- “आपके राज में मणिपुर न तो एक है और न ही सेफ”, मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM Modi पर बोला हमला
निर्वाचन आयोग ने एनसीपी से इस आपत्तिजनक हिस्से को विज्ञापन से हटाने को कहा है और तब तक विज्ञापन को रिलीज करने की मंजूरी नहीं दी. इस बीच, महाराष्ट्र में राजनीतिक दल अपने विरोधियों पर हमलावर प्रचार अभियान चला रहे हैं, जिससे इन विज्ञापनों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. चुनाव प्रचार के लिए अब महज एक दिन का समय बचा है, क्योंकि 20 नवंबर को मतदान होना है