परिवार के लोग चढ़ा रहे थे तिलक, चोरों ने 40 लाख का माल किया पार
वाराणसीः लंका थाना अंतर्गत नारायणपुर डाफी के मिनाक्षीपुरम में शनिवार की रात चोरों ने बंद पड़े मकान को खंगाल डाला तथा शादी के लिए रखी नकदी समेत लगभग 40 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. घटना के समय परिवार के लोग बेटी का तिलक व अंगूठी की रस्म के आयोजन में थे.
रात में दी पुलिस को सूचना सुबह पहुंची टीम
बताया गया कि अश्वनी कुमार राय मीनाक्षीपुरम नारायणपुर डाफी के रहने वाले हैं. शनिवार की अमरा आखरी चौराहा के पास अलका पैलेस अर्वाचीन हॉस्पिटल में उनकी बेटी का तिलक व अंगूठी की रस्म का आयोजन था. कार्यक्रम से लौट जब अश्वनी कुमार राय रात घर पहुंचे तो वहां की हालत देख सन्न रह गए. उनके घर के बाहर गेट का ताला टूटा था. घर में घुसे तो वहां उनके कमरे का लॉक समेत दरवाजा को तोड़कर चोरों ने कीमती सामान गायब कर दिया था. उन्होंने देखा कि उनके द्वारा रखा गया 13 लाख रुपया नकद समेत सोने की 11 अंगूठी, 6 कान के टॉप्स, दो बड़े मंगलसूत्र, दो चेन, एक सेट गले का हार, दो कंगन, चार पीस चूड़ी समेत चांदी पायल व थाली प्लेट गिलास जिसकी अनुमानित कीमत 39 से 40 लाख रुपए की होगी गायब था. चोर शादी के लिए रखे सभी जेवरात नकदी समेत उठा ले गए थे.
ALSO READ : “जागो एक बार तो जागो…सज्जाद के बयान पर BJP का हमला, कहा- हम करेंगे धर्मयुद्ध
तत्काल ही दी थी घटना की सूचना
घर की हालत देख अश्वनी कुमार राय ने तुरंत मोबाइल फोन से इसकी सूचना डायल 112 पर समेत लंका थाने को भी दी. उसके बाद पुलिस अपनी जांच-पड़ताल में लगी रही, लेकिन अभी तक चोरों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है.
ALSO READ : IPL Auction 2025 : इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश…
फॉरेंसिक टीम रात में आता मिल जाता सुराग
घर वालों ने बताया कि रात में उनके यहां चोरी हुई और उसके बाद फॉरेंसिक की टीम सुबह के समय 8:00 बजे घर पर पहुंची है. अगर फॉरेंसिक टीम रात में ही आ जाती तो शायद चोरों के बारे कुछ ना कुछ पता लग जाता. हमारी मांग यही है कि हमारे घर में शादी पड़ी हुई है.फिलहाल पुलिस जल्द से जल्द चोर का पता लगाए और हमारा सामान हमें मिले. बताया कि इसके पहले भी यहां पर तीन-चार चोरियां हो चुकी है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी सीसी टीवी यहां पर नहीं लगाया गया.उन्होंने यह भी मांग उठाई कि पूरे कॉलोनी में सीसी टीवी लगाया जाए जिससे कि आने वाले दिनों में कोई भी ऐसी चोरी की घटना ना हो.