IPL Auction 2025: भारत में फटाफट क्रिकेट का शुमार चढ़ने वाला है. लेकिन इससे पहले IPL ऑक्शन हर बार फैंस और फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा रोमांच लेकर आता है. इस बार कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने खुद को अपनी जबरदस्त फॉर्म और शानदार परफॉर्मेंस से करोड़ों की बोली का दावेदार बना दिया है. इन खिलाड़ियों में बेहतरीन बल्लेबाज, घातक गेंदबाज और ऑलराउंडर शामिल हैं.
ये खिलाड़ी हैं शामिल…
बता दें कि इस बार के IPL ऑक्शन में जिन 5 खिलाड़ी पर फैंस और फ्रेंचाइजी की नजर हैं, उसमें भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत, भारतीय तेज बॉलर अर्शदीप सिंह, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर, भारतीत टीम के बल्लेबाज केवल राहुल और इंग्लैंड के जोस बटलर हैं.
ऋषभ पंत…
बता दें कि, भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है. पंत की शानदार बल्लेबाजी और मैच को पलटने की क्षमता के कारण उन पर IPL मेगा ऑक्शन में 15 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती है.
जोस बटलर…
वहीँ, इंग्लैंड के जोस बटलर को टी- 20 फॉर्मेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. उनकी क्लीन हिटिंग और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए बड़ी बोली लगा सकते हैं.
केएल राहुल…
केएल राहुल को T20 क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद और क्लासिक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी स्किल्स के कारण कई फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगी. यही कारण है कि राहुल पर भी 15 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती है.
अर्शदीप सिंह …
अर्शदीप सिंह का T20 में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी यॉर्कर गेंदबाजी और डेथ ओवर्स में नियंत्रण से सबको प्रभावित किया है. इसी वजह से उनके ऊपर मेगा ऑक्शन में 15 करोड़ से ज्यादा की बोली लगने की पूरी संभावना है.
डेविड मिलर …
साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह मैच को अकेले अपने दम पर जिताने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में IPL मेगा ऑक्शन 2025 में उन पर 15 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती है.