AAP को झटका ! मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी पार्टी, केजरीवाल पर लगाए आरोप…
नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले आज दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफ़ा देकर दिल्ली की सियासी राजनीति में भूचाल ला दिया है. बता दें कि केजरीवाल से लेकर आतिशी के कैबिनेट में शामिल मंत्री ने यूं ही पार्टी नहीं छोड़ी बल्कि गंभीर आरोप भी लगाए हैं. गहलोत ने यमुना और शीशमहल जैसी जैसे स्थानों की सफाई के मुद्दों की नाराजगी जताई है.
केंद्र से झगड़ा, दिल्ली की प्रगति में रुकावट…
कैलाश गहलोत ने अपने पत्र में लिखा है कि, शीशमहल जैसे कि दिल्ली में कई अजीबोगरीब और शर्मनाक विवाद है. ये सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि हम आम आदमी है. गहलोत ने लिखा कि यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार ज्यादा समय केंद्र से लड़ने में लगाएगी तो दिल्ली की प्रगति नहीं हो सकती है.
AAP छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं- कैलाश
कैलाश गहलोत ने अपने पत्र में लिखा कि उनके पास आम आदमी पार्टी के छोड़ने के अलावा आज कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसलिए वह आज से पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्य्ता से इस्तीफ़ा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस ईमानदारी राजनीति के चलते वो पार्टी में आए थे वो अब नहीं हो रही है.
ALSO READ : Jhansi: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की रिपोर्ट आई सामने, चौंकाने वाले हुए खुलासे…
सीएम आवास को बताया शीशमहल…
गौरतलब है कि कैलाश गहलोत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को ही पत्र में शीशमहल बताया है. उन्होंने कहा कि यमुना में बढ़ती गंदगी और प्रदूषण के चलते पार्टी के छवि ख़राब हो रही है .इसके लिए गहलोत ने पार्टी को ही जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि उन्होंने मंत्री पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया है.
ALSO READ : फिर जलने लगा मणिपुर तो इंटरनेट बंद, जानें क्या है वजह…
दूसरे दल में हो सकते हैं शामिल…
बता दें कि पार्टी के इस्तीफे के बाद अब चर्चा होने लगी है कि कैलाश गहलोत जल्द ही भाजपा या कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. इसका कारण है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी भी तीन से चार महीने का समय है. ऐसे में उनको कोई भी पार्टी अपने दल में शामिल कराकर बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.