Jhansi: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की रिपोर्ट आई सामने, चौंकाने वाले हुए खुलासे…
अग्निकांड में मृत सभी 10 नवजात बच्चों की पहचान
Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कालेज में हादसे के 36 घंटे बाद एक से बढ़ एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. उधर अग्निकांड ( FIRE ACCIDENT ) में मृत सभी 10 नवजात बच्चों की पहचान हो गई है. इन सभी बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ( post mortem report ) भी आमने आ गई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में भीषण अग्निकांड में शिशुओं की मौत झुलस जाने से हुई. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बच्चों ने कितनी पीड़ा सहन की होगी.
36 घंटे के बाद आई रिपोर्ट….
बता दें कि हादसे के 36 घंटे के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आए गई है. नवजात बच्चों का पोस्टमार्टम दो- दो डॉक्टरों की तीन टीमों द्वारा किया गया. रिपोर्ट में सामने आया है कि वार्ड में लगी आग से नवजात 70 से 80 फीसद झुलस गए थे जिसके चलते उनकी मौत हुई है. हादसे के बाद जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चों की बॉडी इतनी जल गई थी कि वह काली पड़ गई थी. अभी तक की जानकारी के मुताबिक 10 में से 7 बच्चों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं जबकि 3 बच्चों के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बाद में पहचान होने पर उनका भी पोस्टमार्टम कराया गया है.
शार्ट-सर्किट से लगी आग…
बता दें कि हादसे के बाद जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हुई है. कहा जा रहा है कि वार्ड में शार्ट- सर्किट की जानकारी अस्पताल स्टाफ को दी गई लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया. अगर उसी समय सतर्कता दिखाई जाती तो इतना बड़ा हादसा न होता. उसके बाद वार्ड में रात 10 बजे फिर शॉर्ट सर्किट से आग धधक पड़ी और पूरे वार्ड को चपेट में ले लिया.
अग्निकांड में सभी शवों की हुई पहचान
बता दें कि झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में मृत 10 मासूम बच्चों में झांसी के चार, ललितपुर के तीन, हमीरपुर के दो और जालौन का एक बच्चां है. अस्पपताल के वार्ड से छह बच्चे अभी भी लापता हैं. घायल 16 बच्चोंए का उपचार चल रहा है. इनमें चार की हालत गंभीर हैं. मेडिकल कॉलेज से एक बच्चे को छुट्टी दे दी गई. इनके अलावा झांसी के ही अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना के समय वार्ड में 50 मासूम बच्चेझ भर्ती थे.
ALSO READ: सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के प्लान पर फेरा पानी, चुनाव को प्रभावित करने की बनाई थी योजना
अस्पताल में चल रहा था निर्माण कार्य…
बताया गया कि झांसी मेडिकल कॉलेज की एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट) के पास निर्माण कार्य चल रहा है. इसके चलते पूरा रास्ता जाम पड़ा था. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं मगर अंदर नहीं जा सकी. इसकी वजह आवागमन का रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होना और निर्माण सामग्री का पड़ा होना था. दमकल की गाड़ियों को बाहर गेट पर ही रोक लिया गया. राहत और बचाव कार्य भी करीब एक घंटे बाद ही शुरू हो सका.