सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के प्लान पर फेरा पानी, चुनाव को प्रभावित करने की बनाई थी योजना
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों द्वारा एक बड़े हमले की योजना को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है. नक्सलियों ने गढ़चिरौली के भामरागढ़ और ताड़गांव को जोड़ने वाले परलाकोटा नदी पर बने पुल पर आईईडी लगाए थे, ताकि चुनावी प्रक्रिया को बाधित किया जा सके. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद गढ़चिरौली से बीडीडीएस की एक टीम हेलीकॉप्टर द्वारा भेजी गई. इसके बाद गढ़चिरौली पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया.
IED विस्फोट हुआ
सुरक्षा बलों की टीम ने मौके पर दो आईईडी पाए. जब वे इन आईईडी को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे, तब एक आईईडी में विस्फोट हो गया, लेकिन सुरक्षाबलों के किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ. बीडीडीएस टीम ने एक आईईडी को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. गढ़चिरौली पुलिस की तत्परता से नक्सलियों द्वारा विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास विफल हो गया.
इससे पहले, पिछले महीने गढ़चिरौली जिले में एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया था. यह मुठभेड़ भामरागढ़ तालुका के जंगल में हुई थी, जहां नक्सलियों का एक समूह विधानसभा चुनावों को लेकर सक्रिय था.
यह भी पढ़ें- “बाइडेन की तरह PM Modi की भी चली गई है याददाश्त”, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला करारा हमला
वहीं, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भी सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस, निर्वाचन आयोग और ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद हैं. मतदान 20 नवंबर को होना है.