“बाइडेन की तरह PM Modi की भी चली गई है याददाश्त”, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला करारा हमला
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. रैली से पहले, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली और उनके बैग की जांच की, जिससे भाजपा और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर भारतीय नेताओं के खिलाफ पक्षपाती कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
राहुल गांधी के बैग की हुई जांच
चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा बैग की जांच के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें राहुल गांधी अपने हेलीकॉप्टर के पास खड़े थे और पार्टी नेताओं से बातचीत कर रहे थे, जबकि अधिकारियों ने जांच की. इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग विपक्षी नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रहा है.
राहुल गांधी ने रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका हालिया भाषण विपक्ष के बयानों जैसा लग रहा था. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शायद अपनी याददाश्त खो चुके हैं, जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुआ था. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है मोदी जी भी भूल गए हैं कि हम क्या कहते हैं, और अब वही बातें वो खुद कह रहे हैं.”
पीएम मोदी की याददाश्त चली गई- राहुल
राहुल गांधी ने यह भी बताया कि उनकी बहन ने मोदी का भाषण सुना और उसमें वही बातें थीं जो कांग्रेस पहले से कह रही थी. उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि जैसे बाइडेन को याद दिलाना पड़ता था, वैसे ही मोदी भी वही बातें दोहरा रहे हैं.
Also Read: मऊ: बाइक टक्कर के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव और चाकूबाजी में CO-थाना प्रभारी घायल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जिसमें महायुति, (बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी) महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी) के खिलाफ मुकाबले में है. मतगणना 23 नवंबर को होगी.