IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराया, 3-1 से सीरिज की अपने नाम….

0

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही चार मैचो की टी20 सीरिज का कल चौथा मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराकर यह सीरिज अपने नाम कर ली है. भारत ने यह सीरिज 3-1 जीती है. इस मैच में भारत की तरफ से संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम को जीत हासिल कराई है. साथ ही मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.

भारत ने 284 रन का दिया था लक्ष्य

शुक्रवार को वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे व अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और इस दौरान भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 284 रनों का लक्ष्य दिया. वही 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत काफी खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन (एक रन) और रेजा हेंड्रिक्स (एक रन) पवेलियन लौट गए. वही कप्तान एडन मार्करम ने 08 रन और हेनरिक क्लासेन ने बिना खाता खोले आउट हो गए, साथ ही ट्रिस्टन स्टब्स (43 रन) और डेविड मिलर (36 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाएं. वही गेराल्ड कॉटेजे ने 12 रन और मार्को यानसेन ने 29 रन बनाए, वही टीम ने कुल 148 रन और सिमट गयी.

वही भारतीय टीम के तरह से गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह और रवि विश्नोई ने एक-एक विकेट हासिल किए.

Also Read: राहुल ने मोदी पर बोला हमला, कहा- अरबपतियों की कठपुतली हैं पीएम

प्‍लेयर ऑफ द मैच बने तिलक

इस मैच में तिलक वर्मा को सर्वाधिक रन बनाने के लिए मैच ऑफ द मैच पुरस्कार मिला और चार पारियों में 140 रनों के औसत से 280 रन बनाने के लिए उन्हें सीरीज ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया है. साथ ही, वरुण चक्रवर्ती को गेमचेंजर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया, जिन्होंने 11.50 की औसत से 12 विकेट हासिल किए थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More