मऊ: बाइक टक्कर के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव और चाकूबाजी में CO-थाना प्रभारी घायल
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से बीते शुक्रवार देर शाम खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है, जिसमें बाइक की टक्कर के बाद दो पक्षों में शुरू हुए बवाल ने खूनी संघर्ष अख्तियार कर लिया. इस दौरान न सिर्फ पथराव बल्कि चाकूबाजी भी की गयी है, जिसमें दो लोग सुक्खू और दानिश बुरी तरह से जख्मी हो गए. वही इस खूनी संघर्ष की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और सीओ व प्रभारी निरीक्षक ने जब विवाद को शांत कराने का प्रयास किया तो, उनके ऊपर भी आक्रोशित भीड़ हमलावर हो गयी और पथराव शुरू कर दिया. भीड़ के इस हमले में सीओ घोसी और कोतवाल भी बुरी तरह से जख्मी हो गए है.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि, यह पूरा विवाद दो बाइक की टक्कर से शुरू हुआ था, बताया जा रहा है कि, मऊ के घोसी के मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास दो समुदायों के युवकों की बाइक आपस में टकरा गयी, जिसके बाद उनके बीच में विवाद शुरू हो गया. यह विवाद इतना बढा की एक समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय के युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दो लोग जख्मी हो गए और फिर तत्काल दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
आक्रोशित भीड़ ने किया जमकर पथराव
इसके बाद चाकूबाजी की घटना से घायल युवक के समुदाय के लोग भड़क गए और दूसरे पक्ष के समुदाय के लोगों पर पथराव शुरू कर दिया, वहीं कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस की गाड़ियों को भी निशाना बनाया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल और पुलिस का घेराव कर जल्द कार्रवाई की मांग की. इस खूनी संघर्ष के इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है.
Also Read: काशी: दुनिया के सबसे बड़े घाट “नमो घाट” का उप राष्ट्रपति ने लोकार्पण किया
घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
मामले की गंभीरता के मद्देनजर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस के आलाधिकारी मोर्चा संभालने में लगे हुए थे, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ को जैसे – तैसे समझाकर शांत किया गया है, जिससे फिलहाल माहौल नियंत्रण में लाया गया है. लेकिन इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है क्योंकि यह घटना सांप्रदाय़िक है, इसलिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देनी की अपील कर रहा है.