काशी: दुनिया के सबसे बड़े घाट “नमो घाट” का उप राष्ट्रपति ने लोकार्पण किया

सर्वांगीण विकास का मॉडल बना काशी सर्वांगीण विकास का मॉडल बना काशी सर्वांगीण विकास का मॉडल बना काशी

0

वाराणसी: देश में देव दीपावली का त्यौहार भव्यता के साथ बनाया जा रहा है. इसी क्रम में आज भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बनारस के नमो घाट का लोकार्पण एवं देव दीपावली का विधिवत शुभारंभ” किया. इस अवसर पर उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी उपस्थित रही.

 

मेरा मन पूरी तरह अभिभूत- उप राष्ट्रपति

नमो घाट के लोकार्पण कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा आज मेरा मन पूरी तरह अभिभूत हूं. क्यूंकि हमे आज दुनिया के सबसे बड़े नमो घाट का लोकार्पण करने सौभाग्य मिला. उन्होंने कहा कि आज कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली के साथ ही प्रथम सिख गुरु गुरुनानक की 555वां प्रकाश पर्व के साथ ही भगवान विरसामुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर देशवासियों के साथ ही विशेषकर काशीवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अपना भारत बदल रहा है.

मोदी- योगी के कामों से दुनिया अचंभित….

उपराष्ट्रपति ने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं योगी आदित्यनाथ की तपस्या से हो रहे विकास कार्य से दुनिया अचंभित है. उप राष्ट्रपति ने काशी की बखान करते हुए कहा कि “जहां की मिट्टी पारस हैं, उस शहर का नाम बनारस है.” काशी मोक्ष की नगरी है. आज काशी विकास एवं अध्यात्म का समन्वय है. काशी जैसा कल्चरल सेंटर कही भी नहीं है. मोदी देश के लिए समर्पित हैं. हमारी सांस्कृतिक विरासत पूरी दुनिया को संदेश देता हैं. सनातन हमें एक और मजबूत रहने का संदेश देता हैं.

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशीवासियों की ओर से अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रथम सिख गुरु गुरुनानक जी का प्रकाश उत्सव के साथ ही विरसामुंडा का भी जयंती होने पर भी सभी को बधाई दी.10 वर्षों में नए बदलते भारत के साथ ही काशीवासियों ने अपनी पुरातन संस्कृति को समेटे बदलते काशी को देख रहे है. आज नमामि गंगा योजना के अंतर्गत काशी की गंगा स्वच्छ एवं निर्मल हुई है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण से आज दर्शनार्थियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है.

उन्होंने कहा कि देश का पहला वाटर-वें हल्दिया तक काशी में ही बना है. काशी में अनगिनत विकास कार्य हुआ हैं. देश का सबसे बड़े घाट के रूप में नमो घाट काशी में ही बना है. सबसे सुन्दर, बड़ा एवं लंबा घाट नमो घाट है. सर्वांगीण विकास का मॉडल अब काशी बन चुका है. काशी की देव दिवाली वैश्विक मंच पर अपना स्थान बना चुका है.

इस अवसर पर अमेरिका एवं ऑस्ट्रेलिया सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की कई प्रस्तुति हुई. इसके बाद लेजर शो तथा गंगा आरती का दृश्यावलोकन हुआ जिसका वहां मौजूद लोगों ने आनद लिया.

ALSO READ : सीएम योगी का सपा- कांग्रेस पर हमला, कहा- यह खान, मुबारक और अंसारी की वास्तविक विरासत

तत्पश्चात सूर्य के अस्ताचल होने पर अधेरा होने पर जैसे ही उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नी सुदेप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी आदि लोगो ने दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली की विधिवत शुरुआत की. इसके बाद काशी के सभी 84 घाटों के साथ ही गंगा उस पार रेती सहित प्रमुख कुंडो, तालाबों आदि स्थानों पर लाखोलाख दीपक से जगमगा उठे. जैसे लगा कि नभ मंडल से लाखों आकाश गंगाए एक साथ देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी के गंगा घाटों पर उतर आयी हो. इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी भी हुआ.

 

ALSO READ : “तुम प्रयागराज नहीं आए”…कह लड़की ने दी जान, प्रेमी जेल में बंद

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र राय, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुनील पटेल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More