बड़ी खुशखबरी ! फ्री हुए यूपी हाईवे के टोल…
UP: अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो खबर आपके काम की है. प्रदेश की योगी सरकार ने टोल को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने प्रदेश के 7 टोल प्लाजा की शुल्क माफ़ कर दिया है. जनवरी में प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. दूसरी ओर खास बात यह है कि यह केवल निजी गाड़ियों के लिए सुविधा है न कि भारी और कमर्शियल गाड़ियों के लिए.
जनवरी में होना है महाकुम्भ…
बता दें कि अगले साल प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होना है. इसको लेकर प्रदेश सरकार अभी से तैयारियां कर रही है. घाटों के किनारे तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी के साथ मिलकर सरकार ने NHAI यानि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर प्रदेश के 7 टोल टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया है. इससे पहले जब 2019 में भी कुंभ का आयोजन हुआ था तब भी टोल टैक्स को फ्री कर दिया था.
ALSO READ : सावधान ! शादी के सीजन में दावत, कहीं लग न जाए लाखों का चूना…
मेले में खुद के वाहन से पहुंचेंगे 50 फीसद के अधिक लोग
महाकुंभ के मंदिर प्रशासन ने बताया कि इस बार मेले में 55 फीसद लोग अपने निजी साधनों से आएंगे जबकि 45 फीसद लोग रेल, बीएस और हवाई यात्रा के जरिए महाकुंभ में पहुंचेंगे. इतना ही नहीं महाकुंभ के लिए रेलवे ने भी बड़ी तैयारी की है. रेलवे इस दौरान 1200 स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जबकि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग भी 7000 बस चलाएगा.
ALSO READ : राहुल ने मोदी पर बोला हमला, कहा- अरबपतियों की कठपुतली हैं पीएम
इन टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा शुल्क…
चित्रकूट हाईवे पर उमापुर टोल प्लाजा
अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल
लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल
मिर्जापुर रोड पर मुंगारी टोल
वाराणसी रोड पर हंडिया टोल
कानपुर रोड पर कोखराज टोल