दिलजीत को तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस, जानें वजह ?
मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने लाइव कंसर्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं और इन दिनों भी वे अपने हैदराबाद में आज से होने जा रहे ‘Dil-Luminati’ की वजह से चर्चा में है. वहीं आज के कंसर्ट से पहले ही तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है, जिससे सिंगर को बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि तेलंगाना सरकार ने यह नोटिस शो के इवेंट ऑर्गनाइजर्स को भेजा है. इस नोटिस में लाइव शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर बुलाने के अलावा कुछ गानों की प्रस्तुति पर भी रोक लगाई गई है.
तेलंगाना सरकार ने क्यों भेजा नोटिस ?
दरअसल, डब्लूएचओ की गाइडलाइंस के मुताबिक, बच्चों के हेल्थ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. अक्सर देखा जाता है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को स्टेज पर बुलाया जाता है, जिससे तेलंगाना सरकार काफी खिलाफ है. उन्होंने अपने द्वारा भेजे गए नोटिस में इस बात को मेशन भी किया गया है कि, बच्चों को लाउड म्यूजिक के अलावा फ्लैश लाइट से बचाना चाहिए. इसके अलावा कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत को ऐसे गानों को गाने से मना किया गया है, जिसमें ड्रग्स, शराब और फिर वायलेंस को प्रमोट किया जाता है. जैसे – पटियाला पैग, पंज तारा सॉन्ग आदि.
नोटिस में लिखी ये बातें…
डब्ल्यूएचओ के निर्देशों के अनुसार, 140 डीबी से अधिक साउंड प्रेशर के संपर्क में आना एडल्ट्स के लिए सुरक्षित नहीं है, बच्चों का लेवल 120 डीबी तक गिर जाता है. लेकिन स्टेज पर आवाज़ 120 डीबी से अधिक होती है. इसलिए बच्चों को स्टेज पर जाना वर्जित है.
Also Read: टेलीग्राम के सीईओ के स्पर्म से मां बनने का ऑफर, जाने फ्री में कैसे उठाएं लाभ ?
पिछले कांसर्ट की वजह से दिलजीत दोसांझ की हुई थी आलोचना
अक्टूबर महीने में दिलजीत के एक कांसर्ट का आयोजन किया गया था. उस कांसर्ट में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. दिलजीत को इस कॉन्सर्ट के बाद बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा था. उसकी वजह थी कांसर्ट खत्म हो जाने के बाद वहां रह गई गंदगी. जी हां, इस कांसर्ट को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया था. अगले दिन स्टेडियम में अभ्यास करने गए खिलाड़ियों ने कोने-कोने में पड़ी शराब की बोतलों और कूड़े के ढेर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था. इसके बाद दिलजीत के इस शो की काफी आलोचना की गई थी.