राहुल ने मोदी पर बोला हमला, कहा- अरबपतियों की कठपुतली हैं पीएम
झारखण्ड: झारखण्ड में अभी दूसरे चरण का मतदान बाकी है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हो चुका है वहीं, दूसरे चरण की लिए मतदान 20 नवंबर को होंगे. इसी बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी झारखंड के गोड्डा जिले में रैली करने पहुंचे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं.
लड़ाई राजनैतिक नहीं विचारधारा की है…
जनसभा को संबोधित करने की पहले सभा में आए लोगों से राहुल गाँधी ने मूड की बारे में पूछा. उन्होंने कहा, ‘मूड कैसा है आपका ? हमारे सामने चुनाव है और चुनाव में राजनैतिक लड़ाई है. मगर राजनैतिक लड़ाई के पीछे विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा करने की काम कर रही है. जबकि बीजेपी और आरएसएस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है.
ALSO READ : यूपी: भाजपा विधायक के विवादित बोल, कहा- चेक हो खतना….
मोदी से नहीं डरती कांग्रेस पार्टीः राहुल गाँधी
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी मोदी से नहीं डरती है. 56 इंच की छाती, मन की बात, इन चीजों से हम डरते नहीं हैं. नरेंद्र मोदी अरबपतियों के कठपुतली हैं, जो अरबपति कहते हैं वो नरेंद्र मोदी करते हैं. अरबपति आपकी जमीन चाहते हैं, आपका जल चाहते हैं. आपका जंगल चाहते हैं. नरेंद्र मोदी आपको मन की बात सुनाएंगे, आपको पाठ सिखाएंगे, लंबे-लंबे भाषण देंगे और फिर 16000 करोड़ रुपये गरीबों का उन्हें दे देंगे.’
ALSO READ : खुशखबरी ! भारत को मिल सकती है चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी …
मोदी सरकार में बढ़ी बेरोजगारी : राहुल
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार में बेरोजगारी बढ़ गई है. उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद हर साल 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया. अडाणी और अंबानी के लिए रास्ता खोल दिया. हर जिले में डिग्री कॉलेज और प्रोफेश्नल कोर्स के कॉलेज खोले जाएंगे.