यूपी: भाजपा विधायक के विवादित बोल, कहा- चेक हो खतना….
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाज़िबाद के लोनी विधानसभा से विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने बागपत में एक बड़ा बयान दिया है. नंदकिशोर ने कहा कि हिन्दुओं को दरगाह नहीं जाना चाहिए, क्योंकि मजार / दरगाह में जिहादी कफ़न है, जिन्होंने महिलाओं पर जुल्म किया था.
हर सनातनी का हो टेस्टः नन्दकिशोर
नन्द किशोर गुर्जर ने बागपत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर में आने वाले सनातनी टेस्ट करने और सभी को मंत्र पढ़वाकर खतना की भी जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई संदिग्ध लगे तो उससे मंत्र बुलवाया जाए अगर वह मंत्र न बोल पाए तो उसकी जांच की जाए कि वह भाई है या भाईजान अथवा उसका खतना हुआ है या नहीं.
भारत के मौलवी भी करेंगे जलाभिषेक…
नन्द किशोर गुर्जर ने कहा कि, मुस्लिम भी हिन्दू देवताओं को मानते हैं और अरब मुस्लिम मुक्तेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी करते है. इतना है नहीं उन्होंने कहा कि भारत के मौलवी भी जल्द जलाभिषेक करते हुए नजर आएंगे. भारत में सनातन धर्म बुलंद होगा. उन्होंने थूक और मूत्र को जिहाद बताया और कहा कि इस पर धर्म गुरुओं की बोलती बंद रहती है.
ALSO READ : दिल्ली का ”सराय काले खां चौक” अब ”बिरसा मुंडा चौक”
दरगाह पर हिन्दुओं को नहीं जाना चाहिए…
लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने कहा कि, हिन्दुओं का दरगाह नहीं जाना चाहिए जहां पर एक जिहादी मारा पड़ा हो. अगर उसके नीचे हिन्दू माथा पटकता है तो उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं है. उन्होंने कहा आप डिवॉन के देव महादेव, खाटू श्याम, हनुमान, भगवन विष्णु जहां जाना चाहते है जाएं क्योंकि भगवान एक हैं और उनके रूप अनेक.
ALSO READ : यूपी में बेखौफ बदमाश की दबंगई, सरेराह पत्रकार की कर दी पिटाई…
मौलवी के जलाभिषेक से बुलंद होगा सनातन धर्म
उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म के लोग भी हिंदू देवी-देवताओं को मानते हैं. मौलवी भी अगर जलाभिषेक करेंगे तो देश में सनातन धर्म बुलंद होगा. विधायक नंद किशोर बागपत जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के यहां उनके बेटे के शादी समारोह में शिरकत करने ककोर गांव पहुंचे थे. हिंदुओं को मौलवियों के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है. दरगाहों में दफन जिहादियों ने हिंदू बेटियों को जौहर के लिए मजबूर किया था.