“लव-लैंड जिहाद के नाम पर जमीनों पर कब्जा होगा”, सीएम योगी बोले- बंटिए मत, वरना रामनवमी और गणपति शोभा यात्रा पर पथराव करेंगे पत्थरबाज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्रवासियों को सचेत करते हुए कहा कि रामनवमी और गणपति शोभायात्राओं पर पथराव और अत्याचार वहीं होते हैं, जहां समाज बंटा होता है. उन्होंने कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे स्थानों पर हिंदू समाज को अपमान झेलना पड़ा और यह सब इसलिए हुआ क्योंकि हिंदू समाज में आपसी बंटवारा था.
सीएम योगी ने दी चेतावनी
योगी ने इस बात की चेतावनी दी कि यदि समाज बंटेगा तो विरोधी तत्व फिर से रामनवमी और गणपति शोभायात्राओं पर पथराव करेंगे और इस देश में लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसे मुद्दों को बढ़ावा मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जातिवाद के नाम पर लोगों को बांटने वाले नेता देशद्रोही हैं और वे भारतीय एकता को कमजोर कर रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे एकजुट रहें, क्योंकि बंटेंगे तो नुकसान होगा. योगी ने लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और विपक्ष के गठबंधनों की तुलना करते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का सपना है, जबकि विपक्षी गठबंधन भारत की अस्मिता से खिलवाड़ कर रहा है.
यह भी पढ़ें- अमेरिका के न्याय विभाग का बड़ा खुलासा, इस देश ने रची ट्रंप की मौत की साजिश ?
सीएम योगी ने आगे कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हमेशा विकास की गति को तेज किया है और देशद्रोही तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति को भी प्रमुख उपलब्धि बताते हुए कहा कि अब वहां भारत का संविधान लागू है और तिरंगा लहरा रहा है. यह कार्य प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की सरकार ने किया, न कि पिछली सरकारों ने.