इलेक्ट्रिक वाहनों के दौर में यह देश पाक में खोल रहा तेल पंप…
ARAMCO ने भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के इस्लामाबाद में नया पेट्रोल पंप खोला
नई दिल्ली: दुनिया के बाजारों में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की भरमार आ रही है. जहां दुनिया के कई बड़े देशों ने 2030 तक पूरी तरह से पेट्रोल की गाड़ियों का उपयोग बंद कर देने का प्राण लिया है वहीं सऊदी की बड़ी तेल कंपनी ARAMCO ने भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के इस्लामाबाद में नया पेट्रोल पंप खोला है.
2030 तक इन देशों में बंद होंगी पेट्रोल गाड़ियां ….
आपको बता दें कि दुनिया के कई देशों ने प्रण लिया है कि वह साल 2030 तक पेट्रोल और डीजल से चलने वाली नई कारों की बिक्री पर पाबंदी लगा देंगे. इन देशों में जर्मनी, ग्रीस, आइसलैंड, इजराइल, नीदरलैंड्स, स्वीडन और डेनमार्क शामिल है.
पाक में अभी नहीं आ सकते इलेक्ट्रिक वाहन
पाक की अर्थव्यवस्था से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अभी वह दुनिया के कई देशों से बहुत पीछे है जिसके चलते वहां अभी इलेक्ट्रिक वाहन नहीं आ सकते जहां आज भी आदम ज़माने की बाइक धड़ल्ले से चलती और बिकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि जहां बड़े देश इलेक्ट्रिक वाहनों के लगातार चार्जिंग पंप खोल रहे हैं वहीं पाक में सऊदी अरब जैसा देश पेट्रोल पंप खोल रहा है.
दूसरे देशों की अपेक्षा ज्यादा टैक्स लेता है पाक
बताया गया है कि पाकिस्तान दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा ज्यादा टैक्स लेता है जिसके चलते वह लगातार पिछड़ेपन का शिकार होता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पाकिस्तान के सैलरीड क्लास ने 11 हजार करोड़ का टैक्स दिया है. यह पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 56% यानी करीब 4 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है.
ALSO READ : बनारस में देव दीपावली पर अमेरिकन ग्रुप प्रस्तुत करेगा ‘कॉस्मिक शिवा’ थीम पर नृत्य
पाक में चलती है 97 Cc बाइक…
गौरतलब है कि आज आधुनिकता के दौर में जहां भारत में 100 cc की बाइक देखने तक को नहीं मिलती वहीं आज भी पाकिस्तान में 100 CC की बाइक के सहारे लोग जिंदगी गुजार रहे हैं. पाकिस्तान की खस्ताहाल इकोनॉमी के हालात दुनिया के किसी देश से छिपा नहीं है. केवल बाइक की ही बात करें तो पाकिस्तान के हाल काफी बुरे हैं. पड़ोसी देश में ज्यादातर लोग चौकोर हेडलाइट वाली बाइक खरीदते हैं. यह डिजाइन इंडिया में बंद हो चुके बाइक्स की याद दिलाता है.
ALSO READ : अधिकारियों ने किया संसदीय परंपराओं का घोर उल्लंघन एवं अपमानः सपा सांसद
भारत के ज्यादा पाक में मंहगी है कारें…
बता दें कि, भारत में मिलने वालों वाहनों की कीमत पाक में अधिक है. चार पहिया वाहनों की बात करें तो Swift की कीमत भारत में 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि पाकिस्तान में इसकी कीमत 47.19 लाख रुपये से शुरू होती है. Fortuner की शुरुआती कीमत भारत में 33.43 लाख रुपये है, जबकि पाकिस्तान में इसकी कीमत 1.45 करोड़ रुपये है.होंडा सिटी को भारत में 11.86 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पाकिस्तान में इसकी कीमत 46.5 लाख रुपये है. दोनों देशों की कारों की कीमत में अंतर होने की वजह यह है कि इन दोनों देशों की करेंसी में फ़र्क है. भारत के एक रुपया का मूल्य पाकिस्तानी के लगभग साढ़े तीन रुपये का होता है.